IND vs AUS: सिडनी टेस्ट के लिए हेड कोच ने किया प्लेइंग-XI का ऐलान, इस 31 साल के खिलाड़ी को दिया डेब्यू

सिडनी टेस्ट (IND vs AUS) से पहले ही मुख्य कोच ने प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। अंतिम टेस्ट से दिग्गज खिलाड़ी को बाहर कर रास्ता दिखा दिया गया है, जबकि 31 साल के खिलाड़ी को डेब्यू करने का मौका मिला है।

author-image
CA Hindi Author
New Update
IND vs AUS Sydney Test

IND vs AUS: पांच टेस्ट मैच की सीरीज (IND vs AUS) अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गई है। भारत और ऑस्ट्रेलिया साल 2025 का पहला और श्रृंखला का आखिरी मैच सिडनी में खेलेगी। 3 दिसंबर से शुरू हो रहे इस मैच से पहले ही हेड कोच ने प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। इस टीम में एक बदलाव देखने को मिला है। एक स्टार खिलाड़ी को बाहर बैठाकर, 31 वर्षीय खिलाड़ी को सिडनी टेस्ट में डेब्यू करने का मौका दिया गया है। सिडनी टेस्ट से पहले टीम में यह काफी बड़ा बदलाव माना जा रहा है। भारत के लिए यह टेस्ट काफी अहम है तो ऑस्ट्रेलिया पहले ही सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है।

प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव

Beau Webster

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच सिडनी टेस्ट 3 दिसंबर से शुरू होगा तो 2 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। टीम में एक बदलाव किया गया है। मिचेल मार्श के खराब फॉर्म के बाद उन्हें ड्रॉप कर दिया गया जबकि उनके स्थान पर ऑलराउंडर खिलाडी ब्यू वेबस्टर डेब्यू करेंगे। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट खेलने वाले 469वें खिलाड़ी बनेंगे।

ऑलराउंडर खिलाडी ब्यू वेबस्टर का घरेलू सत्र काफी शानदार रहा था, जिसके बाद उन्हें भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वाड में शामिल किया गया था लेकिन उन्हें डेब्यू का इंतजार था। अब वह घडी आ गई है जब ब्यू अपने देश के लिए पहला टेस्ट खेलने के लिए मैदान पर उतरेंगे।

मार्श का खराब फॉर्म जारी

मिचेल मार्श भारत के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में अभी तक वह कमाल नहीं दिखा पाए हैं, जिसके लिए वह जाने जाते हैं। अब तक चार मैच में वह 10.42 की साधारण औसत से सिर्फ 73 रन ही बना सके हैं। जबकि गेंदबाजी में भी वह फीके रहे हैं। भारत (IND vs AUS) के खिलाफ अहम मुकाबले में वह सिर्फ 3 विकेट हासिल कर पाए हैं।

उनके खराब प्रदर्शन को देखते हुए यह बड़ा कदम उठाया गया है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने मार्श को लेकर कहा कि वह अब तक इस सीरीज में उस स्तर का प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, जिसकी अपेक्षा हम उनसे कर रहे थे। अब वह समय आ गया है कि हम टीम में कुछ बदलाव करें। कमिंस ने कहा कि ब्यू का घरेलू प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। हालांकि, हम सब जानते हैं कि मिची टीम के लिए कितना कुछ लेकर आते हैं।

ये भी पढ़ें- 6,6,6,6,6,6…. बांग्लादेश के हिन्दू क्रिकेटर ने रचा कीर्तिमान, वनडे में जड़ा 208 रन का दोहरा शतक, लगाए 14 चौके 16 छक्के

ब्यू का घरेलू प्रदर्शन रहा शानदार

ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट (IND vs AUS) डेब्यू करने जा रहे ब्यू वेबस्टर शेफील्ड शील्ड के लिए घरेलू मुकाबले खेलते हैं। उन्होंने पिछले सीजन बॉलिंग और बैटिंग से सबको काफी प्रभावित किया है। ब्यू ने इस 58.62 की बेहतरीन औसत के साथ 938 रन बनाए हैं, जबकि बॉलिंग में भी वह 30 विकेट झटक चुके हैं। शील्ड के इतिहास में उनसे पहले यह कारनामा सिर्फ सर गैरी सोबर्स करने में सफल रहे थे, जिन्होंने एक ही सीजन में 900 से अधिक रन और 30 से अधिक विकेट हासिल किए थे। ब्यू के आंकड़े इस सत्र में भी काफी कमाल के रहे हैं।

वह इस सीजन 4 मुकाबलों में 50.50 की उत्कृष्ठ औसत के साथ 303 रन बनाए हैं, जिसमें वह एक शतक और एक अर्धशतक जड़ चुके हैं। इसके अलावा गेंदबाजी में उन्होंने 37,88 की बेहतरीन औसत के साथ 9 विकेट हासिल किए हैं। ब्यू ने तस्मानिया के लिए डीन जोन्स ट्रॉफी के 50 ओवर के मुकाबले में सिर्फ 17 रन देकर 6 विकेट झटके थे। जबकि भारत ए टीम के खिलाफ वह चार दिवसीय मैच में 7 विकेट के अलावा 145 रन भी बनाए थे। उनके इन आंकड़ों को देखकर ही उन्हें सिडनी टेस्ट के लिए अंतिम एकदाश में शामिल किया गया है। 

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की एकदाश

पैट कमिंस (कप्तान), सैम कोंस्टस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लॉयन और स्कॉट बोलैंड

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: सिडनी में अपने करियर का अंतिम मैच खेलेगा ये खिलाड़ी, इसके बाद कभी नहीं पहनेगा टेस्ट जर्सी

pat cummins border gavaskar trohpy 2024-25 Mitchell Marsh ind vs aus