6,6,6,6,6,6…. बांग्लादेश के हिन्दू क्रिकेटर ने रचा कीर्तिमान, वनडे में जड़ा 208 रन का दोहरा शतक, लगाए 14 चौके 16 छक्के

Published - 01 Jan 2025, 12:26 PM

Soumya Sarkar ODI

ODI Match: बांग्लादेश के स्टार बल्लेबाज ने वनडे क्रिकेट (ODI Match) में इतिहास रच दिया है। बांग्लादेश के लिए खेलने वाले इस हिंदू क्रिकेटर ने एकदिवसीय मुकाबले में 208 रन की शानदार पारी खेली थी। उनकी इस पारी में 14 चौके और 16 छक्के शामिल थे। इस विस्फोटक बल्लेबाज ने अपने दोहरे शतक में 149 गेंदों पर अपना दोहरा शतक पूरा कर लिया था। उनकी इस दमदार पारी की बदौलत उनकी टीम ने 9 विकेट से जीत दर्ज की थी।

हिंदू खिलाड़ी ने खेली कमाल की पारी
Soumya Sarkar

बांग्लादेश के स्टार बल्लेबाज सौम्य सरकार एक हिंदू परिवार से आते हैं। सौम्य सरकार ने साल 2019 में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए ढाका प्रीमियर डिवीजन क्रिकेट लीग (ODI Match) में तूफानी पारी खेली थी। इस लीग में शेख जमाल धनमोंदी क्लब और अबाहानी क्लब के बीच यादगार मुकाबला खेला गया था, जिसमें सौम्य अबाहानी क्लब का प्रतिनिधित्व कर रहे थे।

इस मैच में शेख जमाल धनमोंदी क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 317 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। 318 रनों का पीछा करने उतरी अबाहानी क्लब (ODI Match) की तरफ से जहुरुल इस्लाम और सौम्य सरकार ने मिलकर पहले विकेट के लिए 312 रन की मैच जिताऊ साझेदारी की। इस मुकाबले में जहुरुल इस्लाम ने जहां सैकड़ा जड़ा तो वहीं दूसरी तरफ सौम्य सरकार ने 153 गेंदों पर 208 रन की शानदार पारी खेली थी।

सौम्य सरकार की ऐतिहासिक पारी

318 रनों का पीछा करने उतरी अबाहानी क्लब (ODI Match) की तरफ से खेल रहे सौम्य सरकार काफी अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे थे। वह शुरुआत से अंत तक गेंदबाजों पर हावी रहे। सलामी बल्लेबाज ने 52 गेंदों पर अपना पचासा पूरा किया था। इसके बाद वह और आक्रामक बल्लेबाजी करने लगे और देखते ही देखते 78 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया। सौम्य का बल्ला यहां भी शांत नहीं हुआ और महज 104 गेंदों पर उन्होंने 150 का आंकड़ा छुआ।

उनकी इस आक्रामकता देखते हुए हर किसी को यकीन हो गया था कि आज सौम्य दोहरा शतक जड़ने वाले हैं और हुआ भी कुछ ऐसा ही 149 गेंदों पर 200 रन पूरे किए। वह अंत तक नाबाद रहे। सौम्य ने कुल 153 गेंदों पर 208 रन की ऐतिहासिक पारी खेली थी। सौम्य को इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया फिक्स! 4 खतरनाक स्पिनरों को जगह

ये भी पढ़ें- 6,6,6,6,6,6,….. ऑस्ट्रेलिया में आया दूसरा ट्रेविस हेड, वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, अकेले ही ठोक डाले 257

Tagged:

Soumya Sarkar Bangladesh Cricket Board odi
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.