Gautam Gambhir: न्यूजीलैंड के हाथों मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में हार का मुंह देखने के बाद टीम इंडिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भी बुरी तरह फ्लॉप नजर आ रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मुकाबला अपने नाम करने के बाद भारतीय खिलाड़ियों का शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिला है। जिसके चलते हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) सवालों के घेरे में आ गए हैं। अब सिडनी टेस्ट से पहले उनको लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह मुख्य कोच के लिए बीसीसीआई की पहली पसंद नहीं थे।
सिडनी टेस्ट से पहले गौतम गंभीर को लेकर हुआ बड़ा खुलासा
जून 2024 में टीम इंडिया के मुख्य कोच का पद संभालने वाले गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) पर एक के बाद एक दाग लगते नजर आ रहे हैं। श्रीलंका में वनडे सीरीज गंवाने के बाद न्यूजीलैंड ने घर में घुसकर भारतीय टीम को तीन मैच की टेस्ट सीरीज में 3-0 से रौंदा। ऐसे में उम्मीद की का रही थी कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में गौतम गंभीर की कोचिंग में खिलाड़ी अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगे। लेकिन ऑस्ट्रेलिया में इसके उलटी कहानी देखने को मिली। वहीं, अब सिडनी टेस्ट से पहले बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बड़ा खुलासा किया है।
मजबूरी में बीसीसीआई ने बनाया गौतम गंभीर को हेड कोच
बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर पीटीआई को जानकारी दी कि भारतीय बोर्ड को मजबूर होकर मुख्य कोच की जिम्मेदारी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को सौंपनी पड़ी। उन्होंने बताया,
“एक टेस्ट मैच बचा है और फिर चैंपियंस ट्रॉफी है. अगर प्रदर्शन में सुधार नहीं हुआ तो गौतम गंभीर की स्थिति भी सुरक्षित नहीं होगी. वह कभी भी बीसीसीआई की पहली पसंद नहीं थे (वीवीएस लक्ष्मण थे) और कुछ जाने-माने विदेशी नाम तीनों प्रारूप के कोच नहीं बनना चाहते थे. इसलिए वह एक समझौता थे, जाहिर है कुछ अन्य मजबूरियां भी थीं.”
मुश्किल में पड़ा पद
गौरतलब है कि भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट के बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलनी है। अगर टीम इसमें अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाती है तो गौतम गंभीर की स्थिति मुश्किल में पड़ जाएगी। वह अपनी रणनीति को लेकर रेडार में हैं। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के पास घरेलू क्रिकेट में कोचिंग का कुछ खास अनुभव नहीं है। आईपीएल में उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए मेन्टर के रूप में काम किया है।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: सिडनी में अपने करियर का अंतिम मैच खेलेगा ये खिलाड़ी, इसके बाद कभी नहीं पहनेगा टेस्ट जर्सी
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारत की 18 सदस्यीय टीम तैयार! बुमराह कप्तान, 6 खूंखार पेसरों को मौका