Gautam Gambhir: टीम इंडिया में खिलाड़ियों का भविष्य आईसीसी ट्रॉफी, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनके प्रदर्शन से तय होता है। इस कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का प्रदर्शन खराब रहा है, ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि इस सीरीज के बाद टीम इंडिया में बदलाव हो सकता है। काफी हद तक संभव है कि कोच गौतम गंभीर कुछ सीनियर खिलाड़ियों को रिटायर होने पर दबाव डाल सकते हैं। अब आइए ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं.....?
टीम इंडिया के इन 3 खिलाड़ियों को रिटायर होने पर Gautam Gambhir कर सकते हैं मजबूर
रोहित शर्मा
यह तो सभी जानते हैं कि रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बल्ले से खराब खेल दिखाया है। ऑस्ट्रेलिया ही नहीं बल्कि टेस्ट क्रिकेट में भी वह लंबे समय से रनों का सूखा झेल रहे हैं। पिछली 13-14 पारियों में उन्होंने बल्ले से बेहद खराब खेल दिखाया है, जिसकी वजह से उन्हें गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टेस्ट से बाहर कर सकते है।
अभी उनकी उम्र जिस स्तर पर है, उसमें उनकी वापसी मुश्किल है। ऐसे में उनके पास रिटायरमेंट ही एकमात्र विकल्प बचा है। उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो रोहित ने इस साल 14 टेस्ट की 26 पारियों में 24.76 की औसत से 619 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने दो शतक और दो अर्धशतक लगाए।
विराट कोहली
रोहित शर्मा के प्रदर्शन से जिस तरह हर कोई निराश है, उसी तरह विराट कोहली का प्रदर्शन भी काफी निराशाजनक है। उन्होंने भी लंबे समय से रन नहीं बनाए हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि कोहली जिस चीज के लिए जाने जाते थे, अब उसी चीज में पिछड़ गए हैं। कोहली बल्लेबाजी में अपनी निरंतरता के लिए जाने जाते थे।
लेकिन अब उनमें वह सब नहीं रहा। पर्थ के अलावा लंबे समय से उनका कोई बल्लेबाज नहीं दिखा है। अगर 2024 में विराट कोहली के ओवरऑल टेस्ट प्रदर्शन पर नज़र डालें तो उन्होंने 24.52 की औसत से 417 रन बनाए हैं। इस सीरीज़ में पर्थ में उन्होंने जो 100 रन बनाए। ऐसे में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उनसे संन्यास लेने के लिए बोल सकते है
मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया ने दो अनुभवी गेंदबाज को साथ लिया। ये हैं बुमराह और मोहम्मद सिराज। बुमराह अपना काम बखूबी कर रहे हैं। लेकिन सिराज कुछ खास नहीं हैं। यही वजह है कि बुमराह पूरी सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ अकेले ही लड़ते नज़र आए। यानी सिराज साफ़ तौर पर खराब प्रदर्शन कर रहे हैं।
हैरान करने वाली बात ये है कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ में ही नहीं बल्कि लंबे समय से वो गेंद से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने पिछले 8 मैच में सिर्फ 28 विकेट लिए। वही उन्होंने काफी रन लूटा दिए है। ऐसे में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उनसे संन्यास लेने के लिए बोल सकते है
ये भी पढ़िए : 6,6,6,6,6,6…. धोनी के ख़ास चेले का विजय हजारे टूर्नामेंट में गरजा बल्ला, 40 गेंदों पर 190 रन ठोक दुनिया के उड़ाए होश