सिडनी में टीम इंडिया की हार तय, प्लेइंग-XI नहीं ये आंकड़े देख पकड़ लेंगे माथा, गंभीर के फैसले भी नहीं बचा पाएंगे भारत की लाज

सिडनी टेस्ट मुकाबले से पहले ही भारतीय फैंस की सांसे बढ़ गई हैं। यहां खेले गए भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच आंकड़ों को देखने के बाद टीम इंडिया (Team India) की हार लगभग तय मानी जा रही है।

author-image
CA Hindi Author
New Update
Sydney Test Match Stats

Team India: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 अब अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुकी हैं। अब तक खेले गए चार मुकाबलों में भारत सिर्फ एक मैच जीत पाया है जबकि दो में उसे शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा तो गाबा टेस्ट में बारिश के कारण जैसे तैसे लाज बच पाई। अब मेलबर्न टेस्ट गंवाने के बाद भारत (Team India) को सिडनी में पांचवां और साल 2025 का पहला टेस्ट खेलना है। लेकिन सिडनी मैच से पहले ही भारत की हार लगभग तय मानी जा रही है। सिडनी में भारत के यह आंकड़े देखने के बाद आपके पैरों तले भी जमीन खिसक जाएगी। 

सिडनी में भारत का प्रदर्शन

Sydney Test Match

भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Team India) को ड्रॉ करवाने के लिए सिडनी टेस्ट को हर कीमत पर जितना होगा, लेकिन इस मैदान पर आंकड़े कुछ और ही गवाही दे रहे हैं, जिसको देखने के बाद आप भी कहेंगे कि यहां पर भारत की हार पहले ही तय है। दरअसल, भारत ने ऑस्ट्रेलिया के लिए मैदान पर अब तक 13 मुकाबले खेले हैं, जिसमें वह सिर्फ एक ही मैच जीतने में सफल हो सका है। टीम इंडिया ने यह मैच जनवरी 1978 में जीता था, इसके बाद यहां पर भारत कभी जीत नहीं पाया है। जबकि इस मैदान पर टीम इंडिया को कंगारुओं ने पांच बार धूल चटाई हैं।

हालांकि, एक चीज भारत के पक्ष में जाती है कि यहां पर उसे आखिरी बार 2012 में शिकस्त का सामना करना पड़ा था इसके बाद से उन्हें इस मैदान पर हार नहीं झेलनी पड़ी। सिडनी में भारत अब तक 7 मुकाबलों को ड्रॉ करवाने में सफल रहा है, लेकिन अगर उसे यह सीरीज बचानी है तो ड्रॉ से काम बिल्कुल नहीं चलने वाला है। उसे हर हाल में मुकाबला जीतना होगा ताकि वह सीरीज को 2-2 से ड्रॉ करवाकर वापस स्वदेश ले जा सके।

भारत को जीत की जरूरत

एडिलेड और मेलबर्न टेस्ट गंवाने के बाद भारत (Team India) सीरीज में 1-2 से पिछड़ चुका है। अब अगर उसे सीरीज में वापसी करनी है तो उसे हर हाल में सिडनी टेस्ट जीतना होगा, लेकिन भारत के लिए यह इतना आसान भी नहीं रहने वाला है। जहां ऑस्ट्रेलिया सिडनी टेस्ट ड्रॉ या जीत की तरफ देखेगी, तो वहीं भारत के पास सिडनी टेस्ट जीतने के अलावा को दूसरा विकल्प बिल्कुल नहीं है।

अगर भारत यहां मुकाबला ड्रॉ भी करवाता है तो इस स्थिति में भी उसे सीरीज से हाथ धोना पड़ेगा जो कि टीम इंडिया कतई नहीं चाहेंगी। भारत ने आखिरी बार यहां पर साल 2021 में खेला था, जो मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। भारत की तरफ से हनुमा विहारी (23 रन, 161 गेंद) और पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (39 रन, 128 गेंद) की जुझारू पारी की बदौलत जैसे तैसे इस मैच को ड्रॉ करवाने में सफल रहा था।

इन खिलाड़ियों पर होंगी नजरें

अब तक इस सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों (Team India) ने काफी निराश किया है। वह पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी को छोड़ दिया जाए तो अभी तक कोई कमाल नहीं दिखा पाए हैं, लेकिन सिडनी टेस्ट में बल्लेबाजों को कमाल का प्रदर्शन करना होगा। सिडनी टेस्ट में ऋषभ पंत, विराट कोहली, शुभमन गिल, नीतीश रेड्डी और यशस्वी जायसवाल पर सबकी नजरें होंगी।

तो वहीं, गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह के साथ-साथ मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को भी लगातार विकेट चटकाने होंगे। तभी भारत 1978 के बाद सिडनी टेस्ट में दोबारा जीत दर्ज कर सकता है। हालांकि, यह भी देखना होगा कि करो या मरो वाले आखिरी टेस्ट में गौतम गंभीर क्या बड़े फैसले लेते हैं। 

ये भी पढे़ं- हेड कोच और टीम के बीच पड़ी फूट, रोहित के खेलने पर गौतम गंभीर ने दिया ऐसा बयान, खड़ा हो गया विवाद

ये भी पढे़ं- IND vs AUS: गंभीर ने किया सिडनी टेस्ट के लिए प्लेइंग-XI का ऐलान, रोहित समेत इन 3 फ्लॉप खिलाड़ी बाहर, 2 की सरप्राइज एंट्री

team india border gavaskar trohpy 2024-25 ind vs aus