भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भी उनका बल्ला खामोश रहा, जिसकी चलते उन्होंने सिडनी टेस्ट से खुद को ड्रॉप करने का फैसला किया। उनकी गैरमौजूदगी में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन कर ऑस्ट्रेलियाई टीम पर दबाव बनाया है। गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों विभागों में कमाल की नजर आई। ऐसे में फैंस ने सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा के मजे लेते हुए उन्हें जमकर ट्रोल किया।
रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया ने किया शानदार प्रदर्शन
3 जनवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पांचवां और आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है, जिसकी मेजबानी सिडनी का सिडनी क्रिकेट ग्राउंड कर रहा है। इस मैच में भारतीय टीम अपने नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बिना उतरी है। खबर है कि फॉर्म खराब होने की वजह से उन्होंने सिडनी टेस्ट मैच का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया। ऐसे में जसप्रीत बुमराह को टीम की कमान सौंपी गई और उनकी अगुवाई में भारत ने पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 185 रन बनाए।
बीच मैच बदला कप्तान
लेकिन दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह अनफ़िट होने की वजह से बीच मैच टीम का साथ छोड़कर मैदान से बाहर चले गए। कयास लगाए जा रहे हैं कि वह मेडिकल टीम के साथ स्कैन के लिए अस्पताल गए हैं। उनकी गैरमौजूदगी में विराट कोहली ने कप्तान की जिम्मेदारी संभाली और दूसरा सेशन खत्म होने से पहले ही कंगारू टीम की पारी 181 रनों ओर समेट दी।
इस सत्र में भारत के हाथ पांच विकेट लगे। जबकि पहले दिन एक विकेट लेने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने पहले सत्र में चार विकेट लिए। ऑस्ट्रेलियन टीम के जल्दी ऑलआउट हो जाने के बाद भारतीय फैंस ने सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के खूब मजे लिए और ट्रोल किया। दरअसल, हिटमैन की कप्तानी में टीम को एडिलेड और मेलबर्न टेस्ट गंवाना पड़ा।
फैंस ने लिए रोहित शर्मा के मजे
BC ye sare players Rohit ke bahar hote hi ek dum. Se itne fireup kese ho jate hain #INDvsAUS #INDvsAUSTest #ind
— TARUN Sharma (@TARUNSh94904544) January 4, 2025
Why does India start looking so good without Rohit Sharma?#INDvsAUS
— Yasin patel (@yasinrelay) January 4, 2025
Indian team without rohit sharma pic.twitter.com/Kj8PhR99aL
— PSK (@psk7167) January 4, 2025
Rohit sharma hi panauti hai kya?
— Akshay Sheoran (@akshaysheoran) January 4, 2025
Rohit Sharma के बाहर होते ही टीम इंडिया की दरिद्रता भी बाहर हो गई। Jassi Bhai की Captaincy में धाकड़ बॉलिंग दिखाई दी। DSP Siraj और Prashidh Krishna की घातक बॉलिंग ने ऑस्ट्रेलिया को 4 रन पहले ही रोक दिया। बताया जा रहा है Captain Kohli हैं। Kohli ने प्लानिंग की है।#INDvsAUSTest pic.twitter.com/It4n4bIsye
— sanjay kumar yadav (@saisanjayyadav) January 4, 2025
Hence proved Rohit Sharma is a chutiya captain #INDvsAUS
— intelligent_zombie😈 (@hmlt1998) January 4, 2025
Captain Virat Kohli will always be the greatest test captain of cricket.
— KL BASIT (@klbasit1) January 4, 2025
Rohit Sharma should learn from him. pic.twitter.com/4aoIG3ts9L
Captain Rohit Sharma samja kya?
— Radheya (@HPindia01) January 4, 2025
Captain Kohli hai wo #INDvsAUSTest pic.twitter.com/bwwjma4i8L
Australia when #INDvsAUS
— Akshat (@AkshatOM10) January 4, 2025
Rohit Sharma Virat Kohli
was captain. is captain. pic.twitter.com/QCtVQGhhTB
Poor Rohit Sharma should be kicked out from the team.
— John. (@Sandipkumar_18_) January 4, 2025
CAPTAIN VIRAT KOHLI only matter.
When Rohit Sharma is not captain 👍🏻 https://t.co/4kwNvbFfhc
— Rohan. (@SarPeBeamer) January 4, 2025
Rohit ki captaincy me chhute catches, ab ud ud ke ho rahe hain grab🤣 #INDvsAUSTest pic.twitter.com/EKGb12PEK8
— Ramavatar Sharma (@Rtsharma47) January 4, 2025
यह भी पढ़ें: रोहित के साथ उनके चेले का भी चल रहा बुरा दिन, लगातार 2 मैच में हुआ डक, पिछली 5 पारी में बनाए सिर्फ 87 रन