"अब वापिस मत आना..." 181 रनों पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया की पारी, तो फैंस ने लिए रोहित शर्मा के मजे

भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भी उनका बल्ला खामोश रहा, जिसकी चलते उन्होंने सिडनी टेस्ट से खुद को ड्रॉप करने का फैसला किया। ....

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Rohit Sharma

भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भी उनका बल्ला खामोश रहा, जिसकी चलते उन्होंने सिडनी टेस्ट से खुद को ड्रॉप करने का फैसला किया। उनकी गैरमौजूदगी में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन कर ऑस्ट्रेलियाई टीम पर दबाव बनाया है। गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों विभागों में कमाल की नजर आई। ऐसे में फैंस ने सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा के मजे लेते हुए उन्हें जमकर ट्रोल किया। 

रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया ने किया शानदार प्रदर्शन 

Rohit Sharma Retirement

3 जनवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पांचवां और आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है, जिसकी मेजबानी सिडनी का सिडनी क्रिकेट ग्राउंड कर रहा है। इस मैच में भारतीय टीम अपने नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बिना उतरी है। खबर है कि फॉर्म खराब होने की वजह से उन्होंने सिडनी टेस्ट मैच का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया। ऐसे में जसप्रीत बुमराह को टीम की कमान सौंपी गई और उनकी अगुवाई में भारत ने पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 185 रन बनाए। 

बीच मैच बदला कप्तान  

लेकिन दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह अनफ़िट होने की वजह से बीच मैच टीम का साथ छोड़कर मैदान से बाहर चले गए। कयास लगाए जा रहे हैं कि वह मेडिकल टीम के साथ स्कैन के लिए अस्पताल गए हैं। उनकी गैरमौजूदगी में विराट कोहली ने कप्तान की जिम्मेदारी संभाली और दूसरा सेशन खत्म होने से पहले ही कंगारू टीम की पारी 181 रनों ओर समेट दी।

इस सत्र में भारत के हाथ पांच विकेट लगे। जबकि पहले दिन एक विकेट लेने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने पहले सत्र में चार विकेट लिए। ऑस्ट्रेलियन टीम के जल्दी ऑलआउट हो जाने के बाद भारतीय फैंस ने सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के खूब मजे लिए और ट्रोल किया। दरअसल, हिटमैन की कप्तानी में टीम को एडिलेड और मेलबर्न टेस्ट गंवाना पड़ा। 

फैंस ने लिए रोहित शर्मा के मजे

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: सिडनी टेस्ट खत्म होते ही 7 जनवरी को संन्यास का ऐलान करेगा द्रविड़ का लाडला, अब तो BCCI भी दे चुकी है अल्टीमेटम

यह भी पढ़ें: रोहित के साथ उनके चेले का भी चल रहा बुरा दिन, लगातार 2 मैच में हुआ डक, पिछली 5 पारी में बनाए सिर्फ 87 रन

jasprit bumrah ind vs aus Virat Kohli Rohit Sharma