रोहित के साथ उनके चेले का भी चल रहा बुरा दिन, लगातार 2 मैच में हुआ डक, पिछली 5 पारी में बनाए सिर्फ 87 रन

Published - 03 Jan 2025, 06:17 AM

Rohit Sharma

टीम इंडिया के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का फॉर्म इन दिनों खराब दौर से गुजर रहा है। टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद से ही उनका फॉर्म लगातार सवालों के घेरे में है। ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भी उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के रिटायर होने की खबरे तेजी से चल रही हैं तो वहीं उनके साथ उनके एक चेले के भी बुरे दिन शुरू हो चुके हैं। पिछले दो मैचों में ये खिलाड़ी शून्य पर आउट हुआ है तो वहीं पिछली 5 पारियों की बात करें को उनके बल्ले से केवल 87 रन ही निकल पाए हैं…

यह भी पढ़िए- रोहित शर्मा को सिडनी टेस्ट से कोच ने किया बाहर, तो बौखलाए फैंस का फूटा गुस्सा, गौतम गंभीर की लगाई जमकर क्लास

खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा

टीम इंडिया के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इन दिनों खराब फॉर्म से जूझते हुए नजर आ रहे हैं। उनके बल्ले से रन नहीं निकल पा रहे हैं तो वहीं कप्तानी में भी उनका कॉन्फीडेंस नीचे नजर आ रहा है। साल 2024 में टेस्ट क्रिकेट में उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 14 टेस्ट मैचों में केवल 24.76 की औसत के साथ 619 रन बनाए हैं। 11 साल के लंबे करियर में उनका औसत 2024 में सबसे कम रहा है और इसी के चलते वो सवालों के घेरे में है।

सूर्यकुमार का फॉर्म भी चिंता का कारण

Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ साथ टीम इंडिया के 360 डिग्री बल्लेबाज कहे जाने वाले सूर्याकुमार यादव का फॉर्म भी इन दिनों खराब चल रहा है। घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए उनके बल्ले से रन नहीं आ रहे हैं और वो पिछली द पारियों में शून्य पर आउट हुए हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के चलते वन-डे में उनकी वापसी पर भी प्रश्नचिन्ह लग गया है। विजय हजारे में मुंबई की तरफ से खेलते हुए उन्होंने पिछली 5 पारियों में केवल 87 रन ही बनाए हैं।

टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्या

सूर्याकुमार यादव टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में कप्तानी करते हैं। हाल ही में टी20 विश्व कप 2024 में जीतने के बाद गंभीर ने उनको टी20 टीम का परमानेंट कप्तान बनाया था। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया का प्रदर्शन भी शानदार रहा है और 2024 में टीम इंडिया ने एक भी टी20 सीरीज नहीं गवाई है। लेकिन टी20 के अलावा टेस्ट और वन-डे में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। जिसके चलते ही वो इन दोनों ही फॉर्मेट में टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की नहीं पा रहे हैं।

यह भी पढ़िए- IND vs AUS: सिडनी टेस्ट खत्म होते ही 7 जनवरी को संन्यास का ऐलान करेगा द्रविड़ का लाडला, अब तो BCCI भी दे चुकी है अल्टीमेटम

Tagged:

Vijay Hazare Trophy Suryakumar Yadav Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.