IND vs AUS: टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले में अगर टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ता है तो सीरीज से भी हाथ धोना पड़ेगा और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल से भी बाहर हो जाएगी।
सिडनी टेस्ट (IND vs AUS) के खत्म होने के साथ ही 7 जनवरी को संन्यास का ऐलान करता हुआ नजर आ सकता है राहुल ट्रविड़ का फेवरेट खिलाड़ी। इस खिलाड़ी को बीसीसीआई की तरफ से भी अल्टीमेटम दिया जा चुका है। आइए आपक बताते हैं हम किस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं…
सिडनी टेस्ट बना टीम इंडिया के लिए चुनौती
बॉर्डर गावस्कर सीरीज (IND vs AUS) के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया को सीरीज बचाने के लिए हर हाल में जीत हासिल करनी होगी। सिडनी के मैदान पर खेले जा रहे मुकाबले में टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव भी किए गए हैं। इस पूर सीरीज में टीम इंडिया की बल्लेबाजी सवालों के घेरे में रही है। दिग्गज बल्लेबाज रन बनाने में नाकाम नजर आ रहे हैं तो वहीं गेंदबाजी पूरी तरह से बुमराह के इर्द गिर्द ही घूमती हुई नजर आ रही है।
रोहित शर्मा हुए सिडनी टेस्ट से बाहर
सिडनी (IND vs AUS) में खेले जा रहे मुकाबले से पहले रोहित शर्मा के प्रदर्शन के ऊपर कई सवाल खड़े हो रहे थे। रोहित शर्मा ने अब तक इस सीरीज में 5 पारियां खेली हैं जिसमें उनके बल्ले से केवल 32 रन निकले हैं। इसके पहले बांग्लादेश औऱ न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई सीरीज में भी उनके बल्ले से रन नहीं निकले थे जिसके चलते उन्होंने खुद को सिडनी टेस्ट (IND vs AUS) से बाहर करने का फैसला किया है। इनकी जगह टीम में शुभमन गिल को शामिल किया गया लेकिन पहली पारी में वो भी केवल 20 रन ही बना पाए।
टेस्ट से रिटायरमेंट लेंगे रोहित शर्मा!
रोहित शर्मा की खऱाब फॉर्म के चलते टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने का दवाब लगातार बढ़ता ही जा रहा है। उनके फॉर्म के साथ साथ उनकी कप्तानी में भी अब वो धार नजर नहीं आ रही है। पिछले 6 मुकाबलों की उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने 5 मैचों में हार का सामना किया है तो वहीं एक मैच ड्रॉ हुआ है।
रोहित शर्मा ने साल 2024 में टेस्ट क्रिकेट में बल्ले से केवल 14 मैचों में 619 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका औसत महज 24.76 का रहा है। इसी के चलते खबरें सामने आ रही हैं कि सिडनी टेस्ट के बाद रोहित टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक के निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।
यह भी पढ़िए- रोहित शर्मा को सिडनी टेस्ट से कोच ने किया बाहर, तो बौखलाए फैंस का फूटा गुस्सा, गौतम गंभीर की लगाई जमकर क्लास