सिडनी टेस्ट में विराट कोहली की लगी लॉटरी, रोहित के बाहर होते ही मिली टेस्ट कप्तानी, आखिरी मैच में संभाली कमान

Virat Kohli: सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पांचवें मुकाबले में शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में धमाकेदार वापसी की। इसी बीच विराट कोहली की लॉटरी लग गई और उन्हें कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है.....

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Virat Kohli (17)

Virat Kohli: सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पांचवें मुकाबले में शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया मे धमाकेदार वापसी की। लगातार तीन मैच में फ्लॉप जोने के बाद भारतीय खिलाड़ी सिडनी टेस्ट में प्रभावशली नजर आए। इस बीच विराट कोहली (Virat Kohli) के फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है। रोहित शर्मा के ड्रॉप होने के बाद उन्हें अचानक टीम इंडिया की कमान सौंप दी गई है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला….

विराट कोहली की अचानक चमकी किस्मत 

Virat Kohli test 2

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) का समापन होने वाला है। 3 जनवरी से दोनों टीमें सिडनी में पांचवें और आखिरी मैच के लिए आमने-सामने है। भारतीय टीम मैनेजमेंट ने नियमित कप्तान रोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर बड़ा फैसला लिया। उनकी गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह के हाथों में टीम की बागडोर दी गई है। हालांकि, मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) को अचानक कप्तान बना दिया गया। 

बीच मैच मिली कप्तानी 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए भारतीय टीम की पारी 185 रनों पर सिमट गई। इसके बाद जब टीम गेंदबाजी के लिए आई तो गेंदबाजों ने अपना करिश्मा दिखाते हुए कंगारू टीम पर दबाव बनाया। इस बीच जसप्रीत बुमराह को अनफ़िट होने की वजह से टीम का साथ छोड़कर मैदान से बाहर जाना पड़ा। कयास लगाए जा रहे हैं कि इंजर्ड होने की वजह से वह मेडिकल टीम के साथ स्कैन के लिए गए हैं। दूसरे सेशन में उनके बाहर जाने के बाद से ही विराट कोहली (Virat Kohli) कप्तान की भूमिका निभा रहे हैं।

181 पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया की पारी 

गौरतलब है कि विराट कोहली (Virat Kohli) के कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने के बाद भारतीय टीम ने दूसरे सत्र में ही ऑस्ट्रेलिया की पारी को 185 रनों पर समेट दिया। इस दौरान नीतीश कुमार रेड्डी ने दो सफलताएं हासिल की। उन्होंने पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क को पवेलीयन का रास्ता दिखाया। इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्ण ने एलेक्स कैरी और ब्यू वेबस्टर का शिकार किया। जबकि मोहम्मद सिराज के हाथ स्कॉट ब्लैंड का विकेट लगा। हालांकि, इससे पहले जसप्रीत बुमराह उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन को पवेलीयन का रास्ता दिखा चुके थे। फिर मोहम्मद सिराज ने सैम कॉनस्टास एर ट्रेविस हेड को आउट किया। स्टीव स्मिथ का विकेट प्रसिद्ध कृष्ण के नाम रहा। 

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग-XI आई सामने, भारत को मिली नई सलामी जोड़ी, इस नंबर पर खेलेंगे विराट

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा की टेस्ट से छुट्टी होते ही चमक उठी इन 3 युवाओं की किस्मत, अब इंग्लैंड दौरे पर मौका मिलना तय

ind vs aus jasprit bumrah Virat Kohli Rohit Sharma