रोहित शर्मा की टेस्ट से छुट्टी होते ही चमक उठी इन 3 युवाओं की किस्मत, अब इंग्लैंड दौरे पर मौका मिलना तय

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अगर सिडनी टेस्ट के बाद अगर संन्यास का ऐलान कर देते हैं तो ऐसे में युवा खिलाड़ियों के लिए टीम इंडिया के दरवाजे खुलते हुए नजर आएंगे। रोहित के जाने के साथ ही इन 3 युवा खिलाड़ियों की किस्मत चमक गई है....

author-image
CAH Cricket
New Update
Rohit Sharma

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज बचाने के लिए जूझती हुई नजर आ रही है। इस सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी के मैदान पर खेला जाएगा। इस सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का फॉर्म सवालों के घेरे में है और हो सकता है कि इस मैच के बाद वो संन्यास का ऐलान कर दें।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अगर सिडनी टेस्ट के बाद अगर संन्यास का ऐलान कर देते हैं तो ऐसे में युवा खिलाड़ियों के लिए टीम इंडिया के दरवाजें खुलते हुए नजर आएंगे। रोहित के जाने के साथ ही इन 3 युवा खिलाड़ियों की किस्मत चमक सकती है और इंग्लैंड के दौरे पर टीम में सामिल होने का मौका मिल सकता है…

यह भी पढ़िए- IND vs AUS: सिडनी टेस्ट खत्म होते ही 7 जनवरी को संन्यास का ऐलान करेगा द्रविड़ का लाडला, अब तो BCCI भी दे चुकी है अल्टीमेटम

रोहित शर्मा की टेस्ट से छुट्टी!

ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर खराब प्रदर्शन के चलते रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर खबरें सामने आ रही हैं कि वो सिडनी में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर सीरीज के आखिरी मुकाबले के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। रोहित ने पिछली 15 टेस्ट पारियों में केवल 164 रन बनाए हैं और इस दौरान उनके बल्ले से केवल एक अर्धशतक ही आया है। इसी के चलते उन्होंने खुद को सिडनी टेस्ट से बाहर करने का फैसला किया और बुमराह को कप्तानी सौंपी गई है।

इंग्लैंड के खिलाफ इन युवाओं को मौका मिलना तय!

Rohit Sharma

ऑस्ट्रेलिया के दौरे के बाद टीम इंडिया को जून के महीने में इंग्लैंड के दौरे पर जाना है। अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टेस्ट से संन्यास ले लेते हैं तो उनकी जगह इस दौरे पर टीम इंडिया में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। साई सुदर्शन, रजत पाटीदार और देवदत्त पडीक्कल को इंग्लैंड दौरे पर ले जाया जा सकता है। इन तीनों ही खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा से हर किसी को प्रभावित किया है। इसी के चलते इंग्लैंड दौरे पर इनको मौका मिल सकता है।

तीनों ने घरेलू क्रिकेट में दिखाया दम

इन तीनों ही खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है इसी के चलते हम कह रहे हैं कि इनको इंग्लैंड के दौरे में शामिल किया जा सकता है। साई सुदर्शन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए 41.44 की औसत से 1948 रन बनाए हैं। देवदत्त पडीक्कल ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भी टीम इंडिया के साथ हैं।

घरेलू क्रिकेट में उन्होंने 68 पारियों में 2702 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका औसत 41.56 का रहा है। रजत पाटीदार ने भी घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। उनका इंग्लैंड की सीरीज में टीम इंडिया के लिए डेब्यू हो चुका है लेकिन उनका प्रदर्शन निराशाजनकर रहा था। लेकिन एक बार फिर से उनको इंग्लैंड के दौरे पर मौका दिया जा सकता है। 

डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक के निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।

यह भी पढ़िए- रोहित के साथ उनके चेले का भी चल रहा बुरा दिन, लगातार 2 मैच में हुआ डक, पिछली 5 पारी में बनाए सिर्फ 87 रन

Rajat Patidar IND vs ENG 2025 devdutt padikkal Rohit Sharma