Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों खराब फॉर्मं का सामना कर रहे हैं. उनके बल्ले से ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर रन नहीं निकल रहे हैं. किंग कोहली BGT में भी पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं. पर्थ में खेली गई उनकी 1 शतकीय पारी को जाने तो 7 पारियों में एक फिफ्टी भी नहीं लगा पाए हैं. इस खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम से बाहर किए जाने की मांग उठ रही है. रोहित भी खराब प्रदर्शन के चलते सिडनी से ड्रॉप हो चुके हैं.
ऐसे में अगला नंबर विराट का हो सकता है. अगर, आगामी टेस्ट सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ कोहली को ड्रॉप किया जाता है तो इस धाकड़ बल्लेबाज को रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना जा सकता है जो टेस्ट में 243 रनों की पारी खेल चुका है और इन दिनों शानदार फॉर्म में है. विजय हजारे में बैक टू बैक 3 शतक चुमा चुका है. आइए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में...
Virat Kohli को ये खिलाड़ी कर सकता है रिप्लेस
विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में एक हैं. सचिन तेंदुलकर के बाद विश्व क्रिकेट में पूरी दुनिया उनकी ओर देखती है. लेकिन, विराट इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. जिसकी वजह से वह चर्चा में बने हुए हैं. बता दें कि साल 2011 के बाद विराट ने एक साल नें सबसे खराब प्रदर्शन किया है.
बीते साल की बात करें तो 2024 में कोहली ने 10 टेस्ट मैचों की 19 पारियों में सिर्फ 24.52 की बेहद खराब औसत से 417 रन बनाए हैं. अब लगातार उनके खराब फॉर्म को देखते हुए उन्हें रेस्ट दिये जाने की बात चल रही है. अगर ऐसा होता है तो उनकी जगह घरेलू क्रिकेट में बल्ले से कहर बरपा रहे मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया जा सकता है. उन्हें आगामी दौरे पर विराट की जगह स्क्वाड में चुना जा सकता है.
मयंक अग्रवाल ने विजय हजारे में बैक टू बैक जड़े 3 शतक
टीम इंडिया के प्रतिभाशाली बल्लेबाज मयंक अग्रवाल कर्नाटका के लिए कप्तानी कर रहे हैं. उन्होंने विजय हजारे में अभी तक कमाल की बल्लेबाजी की है. उनके बल्ले से 6 मूुकाबलो में 4 शतक और 1 अर्धशतकीय पारी देखने को मिली. बता दें कि अग्रवाल ने पंजाब के खिलाफ 139*, अरूणाचल के खिलाफ 100*, और 31 जनवरी को हैदराबाद के विरुद्ध खेले गए मैच में 124 रन की शानदार पारी खेली. जबकि सौराष्ट्र के खिलाफ उनके बल्ले से 69 रन निकले. ऐसे में वो विराट कोहली (Virat Kohli) के बेस्ट रिप्लेसमेंट साबित हो सकते हैं.
मयंक अग्रवाल की टीम इंडिया में हो सकती है जल्द वापसी!
मयंक अग्रवाल भारत के टैलेंटेड बल्लेबाजों में एक हैं. उन्होंने साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था. जबकि साल 2022 में अपना आखिरी मुकाबला खेला. इस दौरान मयंक ने भारत के लिए 21 टेस्ट की 36 पारियों में 41.33 की औसत से 1488 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 6 अर्धशतक भी देखने को मिले. वहीं 5 वनडे मैचों में 86 रन बनाए हैं. ऐसे में चयनकर्ता उनकी मौजूदा फॉर्म को देखते हुए टीम इंडिया में वापसी का चांस दे सकते हैं.
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया में सिर्फ स्टेपनी की तरह इस्तेमाल होता है ये भारतीय खिलाड़ी, 10 साल बाद भी पक्की नहीं कर पाया अपनी जगह