टीम इंडिया में सिर्फ स्टेपनी की तरह इस्तेमाल होता है ये भारतीय खिलाड़ी, 10 साल बाद भी पक्की नहीं कर पाया अपनी जगह

टीम इंडिया (Team India) में एक खिलाड़ी को मुश्किल समय में याद किया जाता है. चयनकर्ताओं ने लंबे समय के बाद BGT में स्क्वाड में शामिल किया, लेकन, यह खिलाड़ी पिछले 10 सालों में अपनी जगह भारतीय टीम में पक्की नहीं कर पाया....

author-image
Rubin Ahmad
New Update
This Indian player is used like Stepney in Team India, could not confirm his place in team even after 10 years

Team India में सिर्फ स्टेपनी की तरह इस्तेमाल होता है ये भारतीय खिलाड़ी, 10 साल बाद भी पक्की नहीं कर पाया जगह Photograph: (Google Images)

Team India: भारतीय टीम को एक से बढ़कर एक खिलाड़ी मिले हैं. जिन्होंने अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया की नैय्या पार लगाई है. लेकिन, उसके बावजूद भी उन खिलाड़ियों टीम से बाहर कर दिया जाता है. हम आपको इस लेख में एक ऐसे ही स्टार बल्लेबाज के बारे में बता रहे हैं. जिसे हमेशा बैकअप यानी स्टेपनी के तौर पर टीम में शामिल किया गया है. आलाम यह कि वह होनहार खिलाड़ी पिछले 10 सालों में अपनी जगह परमामेंट कर पाया है. आइए जानते हैं उस धुरंधर के बारे में...

इस खिलाड़ी का Team India में स्टेपनी की तरह हुआ इस्तेमाल!

इस खिलाड़ी का Team India में स्टेपनी की तरह हुआ इस्तेमाल 
इस खिलाड़ी का Team India में स्टेपनी की तरह हुआ इस्तेमाल  Photograph: (Google Images)

टीम इंडिया (Team India) में इस समय सीनियर खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिल रहा है. चाहे वो विराट कोहली हो या फिर रोहित शर्मा. अब यशस्वी जायसवाल से लेकर शुभमन गिल ने भी भारतीय टीम में अपनी पकड़ मजबूत बना ली है. इन दोनों खिलाड़ियों को तीनों प्रारूप में लगातार मौके मिल रहे हैं. मगर, केएल राहुल अनलकी खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. उन्होंने भारत का हर नाजुक मोड़ पर साथ दिया. 

लेकिन, टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए. उन्हें हमेशा मुश्किल घड़ी में याद किया गया. लंबे समय से उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा था. लेकिन, जैसे ही BGT में ऑस्ट्रेलिया से सामना हुआ तो चयनकर्ताओं को केएल राहुल की याद आई. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन कर साबित कर दिया कि वह मुश्किल घड़ी में प्रदर्शन करने की महारथ हासिल है. 

केएल राहुल टीम में अपनी जगह नहीं कर पाए अभी तक पक्की!

केएल राहुल टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाजों में से एक हैं. उन्होंने तीनों प्रारूपों में क्रिकेट खेला है. जिसमें उन्होंने 7 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. लेकिन, उसके बावजूद भी उन्हें टीम इंडिया में स्थायी रूप से मौक नहीं मिल सके. इस साल खेले गए टी20 विश्व कप 2024 में उन्हें मौका नहीं मिला. केएल राहुल ने स्क्वाड में नहीं चुने जाने पर निराशा व्यक्त की थी. जबकि युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल को शामिल किया. चयनकर्ताओ की यह बात कही ना कहीं इस बात को दर्शाती है कि टीम मैनेजमेंट के लिए उनको ऊपर विश्वास नहीं था. लेकिन, बीजीटी में देखने को मिला कि किस अंदाज में टीम के लिए संकटमौचन बनकर बनकर उबरे.  

बार-बार इस तरह किये गए नजरअंदाज 

केएल राहुल ने साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था. करीब 10 साल होने को जा रहे हैं. लोकेश राहुल अपने आप स्थायी प्लेयर के रूप में पेश नहीं कर पाए. टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल के बाद जिम्बाब्वे, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज खेली गई. इन सीरीज में तमाम युवा प्लेयर्स को मौका दिया गया.

लेकिन केएल राहुल मात्र ऐसे खिलाड़ी जिनके साथ नाइंसाफी हुई. उन्हें चयनकर्ताओं ने नजरअंदाज करने में कोई कमी नहीं छोड़ी. वहीं फरवरी में खेली जाने वाली चैपियंस ट्रॉफी में भी उनकी जगह पक्की नहीं दिख रही है. अगर, उन्हें इस टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जाता है तो फैंस को कोई हैरानी नहीं होगी. क्योंकि.  उनके साथ इससे पहले भी ऐसा कई बार हो चुका है. 

यह भी पढ़े: रोहित शर्मा के अलावा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने वाले ये 3 खिलाड़ी नहीं जाएंगे इंग्लैंड, एक तो 48 की औसत से बनाता है रन

team india kl rahul bcci