सिडनी टेस्ट में भारत को लगा 440 वोल्ट का झटका, बीच मैच से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह, इस वजह से अब नहीं खेलेंगे

सिडनी टेस्ट मैच में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में प्रदर्शन शानदार रहा है। करिश्माई गेंदबाजी कर उन्होंने कंगारू टीम पर कहर बरपाया और कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए।....

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Jasprit Bumrah

सिडनी टेस्ट मैच में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में प्रदर्शन शानदार रहा है। करिश्माई गेंदबाजी कर उन्होंने कंगारू टीम पर कहर बरपाया और कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। सिडनी में भी उनका जलवा देखने को मिला। इसी बीच भारतीय फैंस के लिए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है। उन्हें बीच मैच टीम का साथ छोड़कर मैदान से बाहर जाना पड़ा है। 

टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका 

Jasprit Bumrah (8)

भारतीय टीम सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पांचवां मैच खेल रही है। रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है। इस सीरीज में वह अब तक सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं। लेकिन मैच के दूसरे दिन उन्हें टीम को बीच में ही छोड़कर मैदान से बाहर जाना पड़ा, जिसकी वजह से भारत की मुश्किलें काफी ज्यादा बढ़ गई है। दूसरे सेशन में एक ओवर डालने के बाद वह ट्रेनिंग किट पहने हुए नजर आए। 

सिडनी टेस्ट से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह 

दरअसल, दूसरे सेशन के दौरान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ट्रेनिंग किट पहने सपोर्ट स्टाफ के साथ मैदान से बाहर जाते नजर आए। कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें शायद चोट आ गई है, जिसकी वजह से मेडिकल टीम उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल लेकर गई है। अंग्रेजी कमेंट्री कर रहे रवि शास्त्री ने भी अनुमान लगाया कि शायद बुमराह को स्कैन के लिए ले जाया गया है। सिडनी टेस्ट में 10 ओवर डालते हुए जसप्रीत बुमराह ने दो सफलताएं हासिल की है। उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन का विकेट उनके नाम रहा। 

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में मचाया है धमाल 

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में अपनी गेंदबाजी से धमाल मचाने वाले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने पांच मुकाबलों की नौ पारियों में 32 विकेट झटकी है। इसी के साथ वह सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज हैं। इसी के साथ उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम दर्ज किए हैं। वह एक श्रृंखला में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने पूर्व कप्तान और स्पिनर बिशन सिंह बेदी को पीछे छोड़ दिया है। 

यह भी पढ़ें: 27 शतक 29 अर्धशतक, फिर भी सिर्फ 29 साल की उम्र में इस खिलाड़ी का करियर हुआ तबाह, IPL से भी हुक्का पानी बंद

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा के अलावा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने वाले ये 3 खिलाड़ी नहीं जाएंगे इंग्लैंड, एक तो 48 की औसत से बनाता है रन

ind vs aus team india jasprit bumrah