27 शतक 29 अर्धशतक, फिर भी सिर्फ 29 साल की उम्र में इस खिलाड़ी का करियर हुआ तबाह, IPL से भी हुक्का पानी बंद

भारत (Team India) के एक 29 साल के खिलाड़ी का करियर खत्म होने की कगार पर खड़ा है। इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में शामिल करने के बाद प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिल पा रही है। इस खिलाड़ी के नाम 27 शतक और 29 अर्धशतक...

author-image
CAH Cricket
एडिट
New Update
Team India

टीम इंडिया (Team India) इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज में टीम इंडिया के बल्लेबाजों का प्रदर्शन पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं, खासकर से विराट कोहली और रोहित शर्मा का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है।

भारत (Team India) के एक 29 साल के खिलाड़ी का करियर खत्म होने की कगार पर खड़ा है। इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में शामिल करने के बाद प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिल पा रही है। इस खिलाड़ी के नाम 27 शतक और 29 अर्धशतक दर्ज हैं लेकिन फिर भी इसक नजर अंदाज क्यों किया जा रहा है…

यह भी पढ़िए- रोहित के साथ उनके चेले का भी चल रहा बुरा दिन, लगातार 2 मैच में हुआ डक, पिछली 5 पारी में बनाए सिर्फ 87 रन

ईश्वरन का करियर हुआ खत्म!

Team India

अभिमन्यु ईश्वरन ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा शुरू से ही बने हुए हैं लेकिन अभी तक उनको एक भी मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिल पाया है। 5 टेस्ट मैचों में उनको एक भी बार प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया। घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है लेकिन इसके बाद भी उनको हर बार नजर अंदाज किया जाता रहा है। उनके नाम घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए 27 शतक औऱ 29 अर्धशतक भी दर्ज हैं।

आईपीएल में भी नहीं मिला खरीददार

भारत (Team India) के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हुए अभिमन्यु ईश्वरन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और बीते कुछ सालों में उनका प्रदर्शन लाजवाब ही रहा है। फर्स्ट क्लास की बात करें तो उन्होंने 101 मैचों की 173 पारियों में 7674 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका औसत 48.87 का रहा है। इसी के साथ उनके नाम 29 शतक भी दर्ज हैं।

बंगाल की तरफ से खेलते हुए उन्होंने कई बार टीम को अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर जीत दिलाई है। लेकिन आईपीएल के लिए हुए मेगा ऑक्शन में भी उनको किसी भी टीमने खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। उन्होंने अपना बेस प्राइज 30 लाख का रखा था। 

क्यों नहीं बन रही प्लेइंग 11 में जगह

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए जारी सीरीज की शुरूआत में रोहित शर्मा ने पहले मुकाबले से अपना नाम वापस ले लिया था। जिसके चलते ओपनिंग बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को टीम (Team India) में उनकी जगह शामिल किया गया था, लेकिन प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिल पाया। इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी उनको टीम में शामिल किया गया था लेकिन उस समय भी उनको प्लेइंग 11 में खेलने का मौका नहीं मिल पाया। बेहतरीन प्रतिभा होने के कारण भी उनको मौके नहीं मिल पा रहे हैं। 

यह भी पढ़िए- रोहित शर्मा की टेस्ट से छुट्टी होते ही चमक उठी इन 3 युवाओं की किस्मत, अब इंग्लैंड दौरे पर मौका मिलना तय

 

team india Abhimanyu Easwaran Rohit Sharma