बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के खत्म होने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर देंगे? क्या मेलबर्न मैच उनके करियर का आखिरी मैच था? ये कुछ ऐसे सवाल हैं जो इस समय भारतीय प्रशंसकों के मन में चल रहे हैं। खराब प्रदर्शन के कारण रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट नहीं खेलने का फैसला किया है। तब से ही उनके संन्यास को लेकर चर्चाएं चल रही हैं। वहीं, अब सिडनी टेस्ट के दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि वह कब रिटायरमेंट लेंगे?
रोहित शर्मा ने अपने संन्यास पर दिया बड़ा बयान
3 जनवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पांचवां और आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। सिडनी में जारी इस भिड़ंत में भारतीय टीम अपने नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बिना उतरी है। टीम प्रबंधन ने जसप्रीत बुमराह के हाथों में टीम की बागडोर सौंपी। इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि यह मैच खत्म हो जाने के बाद हिटमैन संन्यास का ऐलान कर देंगे। हालांकि, अब उन्होंने इस मुद्दे पर खुद बयान दिया है।
इस दिन देंगे करेंगे रिटायरमेंट का ऐलान?
मैच के दसूरे दिन लंच के दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए कहा कि अभी रन नहीं आ रहे हैं, लेकिन इसकी गारंटी नहीं है कि 5 महीने बाद भी नहीं आएंगे। उन्होंने बताया,
“अभी रन नहीं आ रहे हैं, लेकिन इसकी गारंटी नहीं है कि 5 महीने बाद भी नहीं आएंगे. मैं कड़ी मेहनत करूंगा. पर ये फैसला कोई रिटायरमेंट का नहीं है. बाहर लैपटॉप, कलम और कागज लेकर बैठे लोग यह तय नहीं करते कि रिटायरमेंट कब आएगा और मुझे क्या फैसले लेने होंगे.”
इस वजह से नहीं बने सिडनी टेस्ट का हिस्सा
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस बातचीत के दौरान बताया कि वह लगातार कोशिश करने के बावजूद उनसे रन नहीं बन रहे थे। इसलिए उन्होंने सिडनी आने के बाद मैनेजमेंट से आखिरी मैच न खेलने की जानकारी दी। उन्होंने खुलासा किया,
‘‘मैं खुद सिडनी टेस्ट से बाहर बैठा हूं. अभी बल्ला नहीं चल रहा है. मैंने चयनकर्ताओं और कोच को बताया कि मेरे बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं, इसलिए मैंने हटने का फैसला किया. मैं 2 बच्चों का बाप हूं, समझदार हूं, परिपक्व हूं, पता है कब क्या करना है. टीम के आउट ऑफ फॉर्म बल्लेबाजों को इतना महत्वपूर्ण मैच खेलने का मौका नहीं मिलना चाहिए, इसलिए मैंने बाहर बैठने का फैसला किया है.’’
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैच खेलने के लिए टीम इंडिया तैयार, 11 साल बाद इस खिलाड़ी की हुई एंट्री