इस खूंखार कप्तान की लंबी समय बाद होगी भारतीय टीम में एंट्री, चैंपियंस ट्रॉफी में मिलेगा बड़ा मौका

सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का आखिरी और पांचवां मैच खेल रही टीम इंडिया को अगले महीने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में हिस्सा लेना है। 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ टीम अपने अभियान का आगाज करेगी। ....

author-image
Manvi Nautiyal
एडिट
New Update
ICC champions trophy 2025

सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का आखिरी और पांचवां मैच खेल रही टीम इंडिया को अगले महीने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में हिस्सा लेना है। 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ टीम अपने अभियान का आगाज करेगी। ऐसे में उम्मीद है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) जनवरी के अंत तक इसके लिए टीम की घोषणा कर देगा। लेकिन इससे पहले खूंखार कप्तान ने धमाकेदार प्रदर्शन कर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए दावा ठोक दिया है। 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए होगी इस खिलाड़ी की टीम में एंट्री!

Champions Trophy 2025

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संघ (आईसीसी) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। 19 फरवरी से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की भिड़ंत के साथ टूर्नामेंट का आगाज होगा। जबकि टीम इंडिया अपना पहला मैच 20 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। हालांकि, इससे पहले एक बल्लेबाज ने बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन कर टीम में अपनी जगह के लिए दावेदारी पेश कर दी है। हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि अनुभवी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर हैं।

बल्ले से मचाया धमाल 

दरअसल, 21 दिसंबर से भारत में विजय हज़ारे ट्रॉफी 2024-25 खेला जा रहा है, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन कर फैंस के दिलों में अपनी छाप छोड़ी है। इस दौरान श्रेयस अय्यर का बल्ला भी आग उगलता नजर आया है। मुंबई की कप्तानी करने वाले इस खिलाड़ी ने लगातार तूफ़ानी पारी खेल अपना जोहर साबित किया और वापसी के लिए दावा पेश कर दिया। 3 दिसंबर को पांडेचरी के साथ खेले गए मैच में श्रेयस अय्यर ने गेंदबाजों की धुनाई कर रनों का अंबार लगा दिया। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 133 गेंदों में नाबाद 137 रन बनाए। 

शतक जड़ गेंदबाजों की लगाई क्लास 

गौरतलब है कि विजय हज़ारे ट्रॉफी 2024-25 में यह श्रेयस अय्यर का दूसरा शतक है। इससे पहले कर्नाटक के साथ खेले गए मुकाबले में भी वह 114 रन बनाकर नाबाद रहे थे। 30 वर्षीय बल्लेबाज को पिछले चार महीनों से टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए भी उनका चयन नहीं हुआ। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेला था। हालांकि, अब उनकी मौजूदा फॉर्म देखने के बाद उम्मीद की जा रही है कि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम में मौका दिया जा सकता है। 

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,4,4,4... श्रेयस अय्यर ने विजय हजारे ट्रॉफी में काटा बवाल, मार-मार गेंदबाजों का किया बुरा हाल, सिर्फ इतनी गेंदों में बनाए 137 रन

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा के अलावा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने वाले ये 3 खिलाड़ी नहीं जाएंगे इंग्लैंड, एक तो 48 की औसत से बनाता है रन

Champions trophy 2025 shreyas iyer indian cricket team Rohit Sharma