चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) की उलटी गिनती शुरु हो चुकी है. क्रिकेट गलियारों में हर नुक्कड़-चौराहें पर चैंपियंस ट्रॉफी की चर्चा जोरों पर है. इस टूर्नामेंट में क्रिकेट प्रेमियों को हर बार की तरह भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले महामुकाबले का बड़ी बेसब्री से इंतजार है. लेकिन उससे पहले सभी की निगाहें टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड पर नजर है.
BCCI ने मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर के साथ मिलकर टीम की प्लानिंग पर तैयारी शुरु कर लगी है. लगभग स्क्वाड फाइनल कर लिया गया होगा जो खिलाड़ी दुबई के लिए उड़ान भर सकते हैं. आइए चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत के संभावित स्क्वाड के बारे में जान लेते हैं...
Champions Trophy 2025 में Team India की होगी अग्नी परीक्षा
टीम इंडिया (Team India) इस समय आलोचकों के निशाने पर बनी हुई है. भारतीय बल्लेबाजों ने BGT में उम्मीद से कही गुना खराब खराब प्रदर्शन किया है. विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ी बल्ले के साथ फ्लॉप साबित हुए. वहीं फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत होने जा रही है. इस आईसीसी टूर्नामेंट में भारत ने साल 2013 से कोई खिताब नहीं जीता है.
भारत को एक दशक से ज्यादा का समय हो चुका है. लेकिन. चैंपियंस ट्रॉफी का सूखा खत्न नहीं हुआ है. क्या रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में एक चक्रव्यू को तोड़ पाएंगे. क्योंकि, भारत का सामना इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान जैसी धाकड़ टीमों से होना है.
रोहित शर्मा कप्तान तो ये खिलाड़ी हो सकता है उपकप्तान
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 इस बार वनडे प्रारूप में होगी. रोहित शर्मा 50 ओवर्स में टीम इंडिया (Team India) के कप्तान है. लेकिन खबर हैं कि BGT ट्रॉफी के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. लेकिन, रोहित शर्मा ने इसकी पुष्टी नहीं की है. बता दें कि उनकी कप्तानी में भारत ने इस साल टी20 विश्व कप का टाइटल जीता था. जिसके बाद साफ है कि वह चैपिंयंस ट्रॉफी में कप्तान की भूमिका में नजर आएंगे. वहीं शुभमन गिल को उनका डिप्टी यानी उपकप्तान बनाया जा सकता है.
संजू सैमसन और कुलदीप यादव को मिल सकता है चांस
इस बार भारतीय टीम में बड़े परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं. यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं. केएल राहुल और शुभमन गिल को मध्य क्रम में खेलते हुए देखा जा सकता है. इसके अलावा टीम से बाहर चल रहे कुलदीप यादव संजू सैमसन की टीम में वापसी हो सकती है. उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने का बड़ा उम्मीदवार माना जा रहा है.
Champions Trophy 2025 के Team India की संभावित 15 सदस्यीय टीम :
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज.
यह भी पढ़े: रोहित शर्मा के संन्यास का बेसब्री से इंतजार कर रहा ये खिलाड़ी, हिटमैन के रिटायरमेंट से सबसे ज्यादा होगा फायदा