Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. भारत इस सीरीज में मेलबर्न टेस्ट हारने के बाद 2-1 से पिछड़ गई है. सिडनी टेस्ट हारने पर सीरीज गंवानी पड़ सकती है. लेकिन, आखिरी टेस्ट से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी खराब बल्लेबाजी के चलते फैंस के निशाने पर आ गए हैं.
उनकी खराब बल्लेबाजी की वजह से रोहित के संन्यास की मांग ने तूल पकड़ लिया है. उनके रिटायरमेंट का एक खिलाड़ी ने तूल पकड़ लिया है. अगर, रोहित सिडनी टेस्ट के बाद इस प्रारूप को अलविदा कर देते हैं तो इस खिलाड़ी की किस्मत चमक सकती है और भारतीय टीम में चुना जा सकता है. आइए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में
खराब परफॉर्मेंस के बावजूद भी Rohit Sharma नहीं ले रहे संन्यास
ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय फैंस टीम इंडिया के प्रदर्शन से खुश नहीं है. क्योंकि, खासकर बल्लेबाजी ने काफी निराश किया है जायसवाल और नीतीश कुमार रेड्डी को छोड़कर अन्य खिलाड़ियों ने फैंस का दिल तोड़ दिया. विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा कंगारू गेंदबाजों के सामने बेबस नजर आए. वहीं भारतीय कप्तान ने तो हद ही कर दी है. जिसके बाद फैंस के सब्र का बांध टूट गया.
बता दें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने BGT में 3 टेस्ट मैच में सिर्फ 31 रन ही बना पाए हैं. उनका बैटिंग एवरेज 6.20 का है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर #Happyretirement ट्रेंड में आया. लेकिन, रोहित शर्मा ने अपने संन्यास के सवालों पर अभी तक चुप्पी साधी हुई है. आखिरी खबर यह निकलकर सामने आ रही है कि वह सिडनी टेस्ट के बाद कुछ बड़ा कदम उठा सकते हैं.
हिटमैन के रिटायरमेंट से इस होनहार खिलाड़ी की हो सकती है एंट्री
भारतीय टीम के पास एक बाद एक होनहार खिलाड़ी मौजूद है. बस उन्हें एक मौके की तलाश है. एक होनहार खिलाड़ी अपने डेब्यू का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहा है जो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खराफ फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा से बेहतर विकल्प साबित हो सकता है.
वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 100 से ज्यादा मैच और 7674 बनाने वाले अभिमन्यू (Abhimanyu Easwaran) है. उन्हें BGT के लिए चुना गया है. मगर, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के चलते उन्हें चांस नहीं मिल पा रहा है. अगर भारतीय कप्तान संन्यास का ऐलान करते हैं तो उन्हें भारतीय टीम में प्रर्दापण का मौका मिल सकता है.