चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने के लायक भी नहीं हैं ये 3 खिलाड़ी, फिर भी अगरकर की जिद पर जाएंगे दुबई, प्लेइंग-XI में खेलना तय

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की शुरुआत 19 फरवरी से होगी। पाकिस्तान और दुबई के मैदानों पर होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए भारत के स्क्वॉड को लेकर चर्चा जोरो पर है। इस बार 3 ऐसे खिलाड़ी दुबई जाने वाले हैं जो इसके डिजर्विंग भी नहीं हैं....

author-image
Nishant Kumar
New Update
  Team India , Champions Trophy 2025 , Rohit Sharma

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होगी। पाकिस्तान और दुबई के मैदानों पर होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए अब भारतीय प्रशंसकों की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि ICC इवेंट में BCCI किसे मौका देगा। खैर, आने वाले दिनों में यह साफ हो जाएगा कि टीम इंडिया के स्क्वाड में किसे चुना जाएगा। लेकिन कुछ खिलाड़ियों के नाम को लेकर यह तय है कि उन्हें किसी भी हाल में ICC इवेंट के लिए भारतीय टीम में मौका जरूर मिलेगा। इसी कड़ी में बात करेंगे ऐसे 3 खिलाड़ी की, जो अजीत अगरकर की जिद पर दुबई जरूर जाएंगे....।

Champions Trophy 2025 खेलने के लायक नहीं ये 3 खिलाड़ी फिर भी होगे टीम का हिस्सा

रोहित शर्मा

Rohit Sharma Retriment

बतौर कप्तान रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे। ऐसे में उनका चयन तय है। लेकिन वे चुने जाने के हकदार नहीं हैं। इसकी वजह उनकी खराब फॉर्म है, जिसकी वजह से उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी मैच में बाहर कर दिया गया। आपको बता दें कि 3 मैचों में उन्होंने 6 की औसत से 31 रन बनाए हैं। आंकड़े बताते हैं कि भारतीय टीम उस मौके की हकदार नहीं है।

रवींद्र जडेजा

Ravindra Jadeja

सीनियर खिलाड़ियों में टीम इंडिया के रवींद्र जडेजा को भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए मौका मिलेगा। लेकिन स्पिन गेंदबाज के तौर पर जडेजा भी चुने जाने के हकदार नहीं हैं। इसकी वजह वनडे वर्ल्ड कप में उनका प्रदर्शन है, जिसमें उन्होंने कुछ खास कमाल नहीं दिखाया था। टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन टुकड़ों-टुकड़ों में रहा। 

यानी उन्होंने कभी गेंदबाज तो कभी बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन दिखाया। ऐसे में उनकी जगह अक्षर पटेल को मौका मिलना चाहिए। वनडे वर्ल्ड कप में जडेजा के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 11 मैचों में सिर्फ 120 रन बनाए हैं।  उन्होंने 16 विकेट भी लिए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5 विकेट लेकर 33 रन रहा है। 

 मोहम्मद सिराज

mohammad siraj

सिर्फ रवींद्र जडेजा ही नहीं बल्कि मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन भी वनडे वर्ल्ड कप में कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने टूर्नामेंट में खराब गेंदबाजी भी की। लेकिन खराब गेंदबाजी के बावजूद सिराज को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया में चुना जाएगा। सिराज के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 11 मैच खेले, जिसमें उन्होंने सिर्फ 14 विकेट लिए। साथ ही उनकी इकॉनमी 5 की रही। इस दौरान उन्होंने 469 रन दिए हैं। आंकड़े बताते हैं कि सिराज ने काफी फ्लॉप खेल दिखाया था।

ये भी पढ़िए :अफगानिस्तान को प्याली पर जीत रखकर देगा BCCI, टी20 सीरीज के लिए कमजोर 15 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल! अर्जुन-वैभव का भी डेब्यू

 

team india Champions trophy 2025 Rohit Sharma