New Update
Shreyas Iyer: भारतीय टीम से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) घरेलू क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवा रहे हैं. उन्हों रणजी और सैयद मुश्ताक अली के बाद उनका बल्ला विजय हजारे में आग उगल रहा है. अहमदाबाद में शुक्रवार को पुडुचेरी और मुंबई का आमना-सामना हुआ. इस मुकाबले में कप्तानी कर रहे श्रेयस अय्यर ने धमाकेदार शतकीय पारी खेली. उन्होंने अपनी इस पारी के बाद टीम इंडिया के चयनकर्ताओं को अलर्ट कर दिया है कि उन्हें ज्यादा समय तक अब टीम इंडिया से बाहर नहीं रखा जा सकता है.
Shreyas Iyer ने विजय हजारे में पुडुचेरी के खिलाफ जड़ा शतक
टीम इंडिया से बाहर निकाले गए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का बल्ला विजय हजारे ट्रॉफी में आग उगल रहा है. उनके बल्ले से एक बाद एक बड़ी पारी देखने को मिल रही है. उन्होंने 21 दिसंबर को कर्नाटका के खिलाफ नाबाद 114 रनों की पारी खेली थी. वहीं 3 जनवरी को उनके बल्ले से पुडुचेरी के खिलाफ एक ओर शतक देखने को मिला. अय्यर ने शुक्रवार को लिस्ट ए का 14वां शतक जड़ गिया. इस दौरान अय्यर ने 132 गेंदों का सामना करते हुए 136 रन जड़ दिए. इस दौरान उनके बल्ले से 16 चौके और 4 रन देखने को मिले.
श्रेयस अय्यर ने 4 पारियों में जड़े दूसरा शतक
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इंजरी से वापसी करने के बाद अच्छी लय में दिख रहे हैं. उनका फुटवर्क अच्छा मूमेंट कर रहा है. बॉल बल्ले से अच्छी तरह कनेक्ट हो रही है. उनकी टाइमिंग भी लाजवाब है. यही वजह है कि उनके बल्ले से एक बाद बड़ी पारिया देखने को मिल रही है. विजय हजार में श्रेयस ने अभी तक 4 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उनके बल्ले से नाबाद 114 और 137 रनों की पारी देखने को मिली. जबकि 2 पारियों में 44 और 17 रन बनाए हैं.
लंबे समय के बाद टीम इंडिटा में हो सकती है वापसी
भारत को इस साल जनवरी नें चैंपियंस ट्रॉफी खेलनी है. जिसमें शानदार फॉर्म में चल रहे श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को स्क्वाड में चुना जा सकता है. मध्य क्रम में भारतीय बल्लेबाजी चरमरा सी गई है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मिडिल ऑर्डर में किसी भी खिलाड़ी ने बड़ी पारी नहीं खेली. ऐसे में चयनकर्ता लंबे समय से बाहर चल रहे अय्यर को टीम में वापकी का चांस दे सकते हैं. जिसका फायदा भारत को मिल सकता है. बता कि श्रेयस अय्यर ने अपना आखिरी मैच पिछले साल अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ खेला था.