बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेली जा रही टेस्ट सीरीज के बाद रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। सिडनी में खेले जा रहे इस सीरीज के आखिरी मुकाबले से रोहित शर्मा ने खुद को खराब प्रदर्शन के चलते बाहर कर लिया है।
रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया की कमान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के हाथों में होगी और उनकी कप्तानी में टीम इंडिया के 3 युवा सितारे चमक बिखेरते हुए नजर आने वाले हैं। इन सभी खिलाड़ियों को रोहित शर्मा की कप्तानी में ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिल पाया है…
मयंक अग्रवाल की होगी टीम इंडिया में एंट्री!
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने आखिरी टेस्ट मुकाबला साल 2022 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। इसके बाद से ही उनको टीम इंडिया में दोबार कभी मौका नहीं मिल पाया। मयंक अग्रवाल ने टीम इंडिया ने खेलते हुए सलामी बल्लेबाज के तौर पर शानदार प्रदर्शन किया था। भारत के लिए खेले 21 मैचों की 36 पारियों में 1488 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका औसत 41.33 का रहा है। रोहित खुद सलामी बल्लेबाज हैं तो इसके बाद मयंक को टीम इंडिया में मौका नहीं मिल पाया। बुमराह (Jasprit Bumrah) की कप्तानी में उनको टीम इंडिया में दोबरा एंट्री मिल सकती है।
रजत पाटीदार को मिलेगा मौका!
आईपीएल में आरसीबी और घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश के लिए खेलने वाले रजत पाटीदार को बुमराह (Jasprit Bumrah) की कप्तानी में टीम इंडिया में एक बार फिर से मौका मिल सकता है। बीते कुछ दिनों में घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है, जिसके चलते उनको टीम इंडिया में मौका दिया जा सकता है और हो सकता है कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में उनको भी सामिल किया जाए। पाटीदार ने टीम इंडिया के लिए 6 पारियों में 10.50 की खराब औसत के साथ 63 रन ही बनाए हैं।
पडीक्कल की होगी टीम में वापसी!
ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टीम इंडिया में शामिल देवदत्त पडीक्कल को भी बुमराह (Jasprit Bumrah) की कप्तानी में ज्यादा मौके मिलते हुए दिख सकते हैं। रोहित शर्मा के टेस्ट से बाहर होने के बाद उनकी टीम इंडिय की प्लेइंग 11 में जगह बन सकती है। पडीक्कल ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेलते हुए भी शानदार बल्लेबाजी की थी। पडीक्कल ने भारत के लिए अभी तक केवल दो ही मुकाबलों में खेलने का मौका मिला है जिसमें उन्होंने 30 की औसत से 90 रन बनाए हैं।
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक के निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।
यह भी पढ़िए- रोहित शर्मा की कप्तानी में था गुलाम, अब बुमराह की कप्तानी में राजा बनेगा ये खिलाड़ी, अगले 4 साल नहीं होगा ड्रॉप