चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होगा भारत का सबसे बड़ा हथियार, गंभीर-रोहित पर टूटा मुसीबतों का पहाड़

टीम इंडिया को अगले महीने चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) खेलनी है। यह ICC इवेंट 19 फरवरी से हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जाएगा,जिसमें भारत के मैच दुबई में खेले जाएंगे।

author-image
Nishant Kumar
एडिट
New Update
 jasprit bumrah ,  champions trophy 2025 , team india

Champions Trophy 2025: टीम इंडिया को अगले महीने चैंपियंस ट्रॉफी खेलनी है। यह ICC इवेंट 19 फरवरी से हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जाएगा,जिसमें भारत के मैच दुबई में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट के बाकी मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे। सभी भारतीय फैंस की निगाहें अब टीम इंडिया के स्क्वॉड पर टिकी हैं, जिसका ऐलान BCCI जल्द ही करेगा। लेकिन इस इवेंट से पहले भारत को झटका लगा है। क्योंकि भारत का मुख्य और सबसे बड़ा हथियार खिलाड़ी बाहर हो सकता है, जिससे गौतम गंभीर और रोहित शर्मा की टेंशन बढ़ने वाली है।

Champions Trophy 2025 से पहले टीम इंडिया का मुख्य हथियार बाहर

 Jasprit Bumrah ,  ind vs aus , India vs Australia
Jasprit Bumrah , ind vs aus , India vs Australia

दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पहले टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। इसी कड़ी में दोनों टीमों के बीच सिडनी में आखिरी पांच मैचों की सीरीज चल रही है। सिडनी में चल रहे मैच में कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह जसप्रीत बुमराह कार्यवाहक कप्तान के तौर पर खेल रहे हैं। लेकिन मैच के दूसरे दिन चायकाल के बाद भारत की टीम और प्रशंसकों को 440 वोल्ट का झटका लगा, जब तेज गेंदबाज और कप्तान बुमराह नहीं आए। कुछ देर बाद पता चला कि वह चोटिल हो गए हैं।

मैच में जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए

हालांकि, जसप्रीत बुमराह चोटिल कैसे हुए, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। लेकिन चायकाल के बाद उन्हें मैदान पर न देखकर सभी की टेंशन बढ़ गई। कुछ देर बाद बुमराह प्रैक्टिस जर्सी में ही स्कैन के लिए अस्पताल चले गए। अब तेज गेंदबाज के बारे में कोई अपडेट नहीं है। लेकिन अगर उनकी चोट गंभीर है, तो सिडनी में टीम इंडिया के लिए यह 440 वोल्ट का झटका है। क्योंकि भारत के लिए BGT को बरकरार रखने और WTC फाइनल में पहुंचने के लिए यह मैच जीतना जरूरी है।

बुमराह इस सीरीज में सबसे सफल गेंदबाज हैं। उन्होंने 31 विकेट लिए हैं। ऐसे में उनका टीम से बाहर होना मतलब है कि भारत की आधी ताकत खत्म हो जाएगी। टेंशन सिर्फ BGT के लिए ही नहीं है बल्कि बुमराह के न होने पर चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए भारत की टेंशन बढ़ जाएगी।

बुमराह का न खेलना मतलब भारत की ताकत कम हो जाना

गोरतलब  कि चैंपियंस ट्रॉफी(Champions Trophy 2025) से पहले मोहम्मद शमी चोटिल हो गए हैं। उनका खेलना अभी भी तय है। ऐसे में जसप्रीत बुमराह का चोटिल होना मतलब है कि टीम की ताकत पूरी तरह खत्म हो जाएगी। ऐसे में सभी फैंस यही उम्मीद करेंगे कि बुमराह की चोट ज्यादा गंभीर न हो।

ये भी पढ़िए : बांग्लादेश से डरी टीम इंडिया, 3 टी20 मैच के लिए जसप्रीत बुमराह समेत इन 3 दिग्गजों को किया शामिल

 

team india Champions trophy 2025 jasprit bumrah