Jasprit Bumrah: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेली जा रही सीरीज के आखिरी मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर मुकाबला अपने नाम कर लिया है। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों की सीरीज भी 3-1 से अपने नाम कर ली है। सिडनी के मुकाबले में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को इंजरी के चलते मैदान छोड़ कर जाना पड़ा था। उनके साथ साथ टीम इंडिया के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है और खूंखार खिलाड़ी इंजर्ड हो गया है। आइए आफको बताते हैं कि हम किसकी बात कर रहे हैं…
सिडनी टेस्ट में बुमराह हुए इंजर्ड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए सिडनी मुकाबले में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को इंजरी का सामना करना पड़ा। उन्हें बीच मैच में ही बॉडी स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया हालांकि उन्होंने दूसरी पारी में भारत के लिए बल्लेबाजी जरूर की लेकिन गेंदबाजी करने के लिए नहीं उतरे। बुमराह (Jasprit Bumrah) इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं और उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज के के खिताब से भी नवाजा गया है।
केएल राहुल के हाथ में लगी चोट
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की सीरीज में टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेल रहे केएल राहुल को भी इस मैच में इंजरी हुई है। दूसरी पारी में फील्डिंग करते हुए उनकी हाथ में चोट लगी है। टीम इंडिया की आगामी सीरीज को देखते हुए उनकी इंजरी टीम इंडिया के लिए परेशानी का सबब बन सकती है। उन्होंने इस सीरीज में भी लगातार बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है। इस सीरीज में उनके बल्ले से 10 पारियों में 276 रन निकले हैं और भारत के लिए तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। वहीं जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की इंजरी लगातार टेंशन दे रही है।
टीम इंडिया ने गंवाई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी
सिडनी के मुकाबले में जीत हासिल कर टीम इंडिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की सीरीज को बचा सकती थी लेकिन खराब बल्लेबाजी के चलते टीम को हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने लंबे इंतजार के बाद इस सीरीज में जीत हासिल की है। आपको बता दें साल 2014/15 में आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया ने ये सीरीज जीती थी। ऑस्ट्रेलिया ने पहला मुकाबला हारने के बाद धमाकेदार अंदाज में वापसी करते हुए 3 मुकाबले जीतते हुए सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली।