Team India: भारत को मेलबर्न टेस्ट के बाद सिडनी में भी हार का सामना करना पड़ा। सिडनी में भारत को 6 विकेट से कंगारू बल्लेबाजों ने शिकस्त दी। हर बार की तरह इस बार भी भारत के बल्लेबाजों ने बेहद शर्मनाक प्रदर्शन किया था, जहां भारत (Team India) पहली पारी में 185 रन बना पाया तो दूसरी पारी में वह महज 157 रन पर ढेर हो गया। भारत को सीरीज 1-3 से गंवानी पड़ी। वहीं, टीम इंडिया (Team India) का एक खिलाड़ी बुढ़ापे में भी कम से कम चार साल तक और अपना करियर देख रहा है। हैरानी की बात है कि खराब फॉर्मे में बावजूद यह खिलाड़ी संन्यास नहीं बल्कि 3-4 साल और क्रिकेट खेलने के सपने देख रहा है।
4 साल तक और खेलेंगे क्रिकेट!
भारतीय टीम (Team India) के नियमित कप्तान रोहित शर्मा इस समय काफी खराब दौर से गुजर रहे हैं, ना ही उनके बल्ले से रन निकल रहे हैं और ना ही उनकी कप्तानी में पहली जैसी धार दिखाई दे रही है। उनके खराब फॉर्म की वजह से उन्हें सिडनी टेस्ट में बाहर बैठना पड़ा था। लगातार हो रही रोहित शर्मा की आलोचना के बाद लंच ब्रेक में खुद कप्तान ब्रॉडकास्टर को इंटरव्यू देने आए, तब रोहित उन्होंने ने कहा कि वह फिलहाल इस फॉर्मेट को छोड़ने पर विचार नहीं कर रहे हैं। रोहित ने कहा कि अभी उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि आने वाल 5-6 महीनों में भी वह रन नहीं बनाए हैं। इसके बाद साफ है कि रोहित शर्मा अपने करियर को कम से कम 3-4 साल तक ओर देख रहे हैं।
खराब दौर से गुजर रहे हैं कप्तान
टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा का फॉर्म उनका बिल्कुल भी साथ नहीं दे रहा है। भले ही वह सफेद गेंद में रन बना रहे हों, लेकिन लाल गेंद से वह लगातार संघर्ष कर रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ शुरू हुआ उनका बुरा दौर ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न की दोनों पारियों में जारी रहा। बांग्लादेश के खिलाफ रोहित दो मैच की चार पारियों में 10.50 की औसत के साथ सिर्फ 42 रन ही बना पाए थे।
न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित 3 मैच की 6 पारियों में 15.16 की औसत से सिर्फ 91 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने एकमात्र अर्धशतक भी जड़ा था। खराब फॉर्म के बाद रोहित को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भेजा गया, लेकिन इस बार उनकी औसत में और गिरावट देखने को मिली। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया में 3 मैच की पांच पारियों में 6.20 की साधारण औसत के साथ सिर्फ 31 रन बनाए हैं। अगर रोहित का प्रदर्शन इसी तरह लगातार गिरता रहा तो यकीनन उन्हें न सिर्फ टीम से बल्कि स्क्वाड से भी ड्रॉप किया जा सकता है।
वनडे वर्ल्ड कप खेलने की तैयारी
अक्टूबर और नवंबर 2027 में दक्षिण अफ्रीका , जिम्बाब्वे और नामीबिया की मेजबानी में खेले जाने वाले एकदिवसीय विश्व कप में कप्तान रोहित शर्मा खेलने का मन बना रहे हैं। अगर रोहित 2027 के वनडे वर्ल्ड कप तक खेलते हैं तब तक उनकी उम्र 40 पार हो चुकी होगी। हम देखना होगा कि बीसीसीआई तब रोहित शर्मा के नाम पर विचार करते हैं या फिर उन्होंने बेइज्जती करवाकर ही टीम इंडिया (Team India) से संन्यास दिलवाया जाएगा। कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही लगभग उम्र में एक ही समान हैं, लेकिन जहां रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर सवाल उठते हैं रहते हैं तो वहीं विराट कोहली को टीम इंडिया में सबसे अधिक फिट खिलाड़ी 36 की उम्र में भी माना जाता है। अगर विराट 2027 तक फिट रहते हैं तो वह यकीनन इस टूर्नामेंट में खेलते दिखाई देंगे। तो वहीं दूसरी तरफ रोहित के वर्ल्ड कप खेलने पर संशय बना हुआ है।
ये भी पढ़ें- ये 3 बड़ी वजह, क्यों विराट कोहली को फिर से बना देना चाहिए टेस्ट का कप्तान
ये भी पढ़ें- अगरकर-गंभीर को टीम इंडिया की हार है कुबूल, लेकिन इस खूंखार खिलाड़ी को मौका देना नहीं है मंजूर, निभा रहे हैं दुश्मनी