अगरकर-गंभीर को टीम इंडिया की हार है कुबूल, लेकिन इस खूंखार खिलाड़ी को मौका देना नहीं है मंजूर, निभा रहे हैं दुश्मनी

Published - 05 Jan 2025, 02:12 AM

Agarkar-Gambhir accept Team India's defeat but do not agree to give chance to this dreaded player

Team India: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत की बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजों ने भी काफी निराश किया है। जसप्रीत बुमराह को छोड़कर अभी तक इस सीरीज में कोई भी गेंदबाज प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं कर सका है। यहीं कारण है कि भारत (Team India) को एडिलेड और मेलबर्न में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। एक छोर से जसप्रीत बुमराह लगातार विकेट चटका रहे थे, लेकिन दूसरी तरफ अन्य कोई गेंदबाज उनकी गेंदबाजी लय को छू तक नहीं पाया है।

इस सीरीज में भारत की बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी पूरी तरह से फेल रही है, लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया के मुख्य कोच अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर इस खूंखार खिलाड़ी को मौका तक देने को राजी नहीं हैं। एक तरफ भारतीय फैंस इस गेंदबाज को वापस लाने की मांग कर रहे हैं तो दूसरी तरफ यह दोनों अलग ही दुश्मनी इस खिलाड़ी से निभा रहे हैं।

नहीं मिल रहा वापसी का मौका

हम जिस खिलाड़ी के बारे में बात कर रहे हैं वह खूंखार गेंदबाज भारतीय टीम (Team India) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हैं। शमी भारत के लिए आखिरी बार वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल खेलते हुए दिखाई दिए थे। इसके बाद वह इंजरी का इलाज करवाने के लिए लंदन चले गए। इंजरी से रिकवरी के बाद भी उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं मिल पा रही है। इंजरी से रिकवर होने के बाद 34 वर्षीय शमी ने बंगाल की तरफ से रणजी ट्रॉफी में में वापसी की।

वापसी पर शमी ने 40 से अधिक ओवर की गेंदबाजी की थी, वह शानदार लय में दिखाई दे रहे थे। इसके बाद शमी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में बंगाल की ओर से सभी मुकाबले खेले थे, लेकिन इसके बावजूद बीसीसीआई उन्हें पूरी तरह से फिट नहीं मान रही है। बता दें कि शमी ने SMAT 2024 में 11 विकेट हासिल किए थे।

मेडिकल टीम की निगरानी में शमी

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने से पहले उम्मीद की जा रही थी कि मोहम्मद शमी भी इस दौरे पर टीम इंडिया (Team India) के साथ जाएंगे, लेकिन फिटनेस का हवाला देकर बीसीसीआई ने उन्हें इस दौरे के लिए नहीं चुना गया। इसके बाद सैयद मुश्ताक अली में सभी मुकाबले खेलकर शमी ने एक बार फिर अपनी फिटनेस को साबित किया था। लेकिन उन्हें अंतिम दो टेस्ट मैच के लिए भी स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया। शमी की फिटनेस पर कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बयान दिया था कि वह अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हैं और उनपर मेडिकल टीम लगातार नजर रख रही है।

रोहित के बयान के बाद सवाल उठने लगे कि अगर शमी पूरी तरह से फिट नहीं हैं तो उन्होंने SMAT 2024 में सभी मुकाबले कैसे खेल लिए? साथ ही रणजी के एक मुकाबले में 40 से अधिक ओवर शमी ने कैसे डाले? बता दें कि, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और मोहम्मद शमी के बीच फूट की खबरें भी सामने आ चुकी हैं यहीं कारण हैं कि उनको लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है।

चैंपियंस ट्रॉफी में कर सकते हैं वापसी

पाकिस्तान की मेजबानी में इस बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेली जानी है। भारत (Team India) अपने सारे मुकाबले दुबई में खेलेगा तो वहीं चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बीसीसीआई को अपनी टीम 11 जनवरी तक आईसीसी को भेजनी होगी। ऐसे में अगर शमी को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चुना जाता है या नहीं यह इसपर अभी भी संशय बना हुआ है। बता दें कि मोहम्मद शमी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में जबरदस्त गेंदबाजी की थी।

उन्होंने 7 मैचों में 10.70 की शानदार औसत के साथ 24 विकेट झटके थे। भारत के फाइनल में पहुंचने में शमी का अहम योगदान रहा था। उन्होंने लगभग हर मुकाबलों में भारत को विकेट निकाल कर दिए थे। लेकिन अगर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शमी का चयन नहीं किया जाता है तो ऐसे में बुमराह बड़े इवेंट में अलग-थलग पड़ जाएंगे।

डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक के निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।

ये भी पढ़ें- जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर प्रसिद्ध कृष्णा ने दिया अपडेट, बताया सिडनी टेस्ट की दूसरी इनिंग में गेंदबाजी करेंगे या नहीं?

ये भी पढ़ें- एक पारी में हीरो, अगली 3 पारी जीरो, टीम इंडिया के लिए विलेन बना ये खिलाड़ी, सिडनी में भी हार के करीब भारत

Tagged:

Ajit Agarkar Mohammed Shami team india ind vs aus Gautam Gambhir
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.