Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टेस्ट मैच सिडनी में खेला जा रहा है। 5वें टेस्ट की पहली पारी में भारत (Team India) की बल्लेबाजी एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए, तो दूसरी पारी में भी पंत की धमाकेदार बल्लेबाजी के कारण भारत 100 का आंकड़ा पार करने में सफल रहा है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 6 विकेट खोकर 141 रन बना लिए हैं।
वहीं, पहली पारी में मिली चार रन की बढ़त के साथ भारत (Team India) ने कंगारुओं के खिलाफ कुल 145 रन की बढ़त हासिल कर ली हैं। मेलबर्न की एक पारी में हीरो साबित होने वाला भारत का एक खिलाड़ी अगली तीन पारियों में जीरो साबित हुआ है। सिडनी में भी भारत पर हार के बादल मंडरा रहे हैं।
एक पारी में हीरो, तीन में जीरो
भारत (Team India) के युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने भले ही सिडनी टेस्ट की पहली पारी में कमाल की गेंदबाजी की है, लेकिन वह बल्लेबाजी में पूरी तरह फ्लॉप रहें। रेड्डी ने सिडनी टेस्ट की पहली पारी में पहली गेंद पर ही स्कॉट बोलैंड का शिकार बने। वह खाता तक नहीं खोल पाए तो दूसरी पारी में भी नीतीश से बड़े स्कोर से चूक गए। नीतीश को दूसरी पारी में 4 के निजी स्कोर पर एक बार फिर स्कॉट बोलैंड ने अपना शिकार बनाया।
इससे पहले वह मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में भी सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे।इस बार नीतीश नाथन लियान का शिकार बने थे। नीतीश ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली तीन पारियों में 1,0,4 का स्कोर ही बना पाए हैं। हालांकि, सिडनी टेस्ट की पहली पारी में नीतीश रेड्डी ने गेंदबाजी में धमाल मचाया और दो बड़े विकेट हासिल किए थे।
मेलबर्न में जड़ा था शानदार शतक
इससे पहले मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में 21 वर्षीय युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने कमाल की बल्लेबाजी की थी। नीतीश कुमार रेड्डी मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में नंबर 8 पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। इस दौरान उन्होंने न सिर्फ वॉशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर भारतीय पारी (Team India) को संभाला बल्कि अपने करियर का पहला सैकड़ा भी जड़ा। नीतीश की शतकीय पारी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया के 474 रन के जवाब में 369 रन बनाए थे, लेकिन रेड्डी की शतकीय पारी के बावजूद भारत को 184 रन से हार का सामना करना पड़ा था।
सिडनी टेस्ट में मंडराया हार का खतरा
एडिलेड और मेलबर्न टेस्ट में शर्मनाक हाल मिलने के बाद अब भारत पर सिडनी टेस्ट में भी हार का खतरा मंडरा रहा है। पहली पारी में भारत की खराब बल्लेबाजी के कारण सिर्फ 185 रन ही बना पाया था, लेकिन भारत की शानदार गेंदबाजी ने ऑस्ट्रेलिया को भी 181 रन पर ढेर कर दिया। इसके बाद बल्लेबाजों से दूसरी पारी में अच्छा प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 6 विकेट खोकर सिर्फ 141 रन बनाए हैं। भारत ने 145 रन की बढ़त बना ली है।
दिन का खेल समाप्त तक वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा नाबाद लौटे। अगर भारत को मुकाबले में जीत दर्ज करके सीरीज 2-2 से बराबरी पर समाप्त करनी है तो उन्हें कम से कम ऑस्ट्रेलिया को 250 का लक्ष्य देना होगा, इसके बाद पहली पारी की तरह की दूसरी पारी में भी गेंदबाजों को कमाल का प्रदर्शन करना होगा, तभी भारत इस मुकाबले में जीत दर्ज कर सकता है।
ये भी पढ़ें- भारतीय चयनकर्ताओं ने किया कंफर्म, अब भारत के लिए नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा!