Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को अचानक बाहर कर दिया गया. इसका खुलासा खुद कप्तानी के लिए जसप्रीत बुमराह ने किया. जब उन्होंने प्लेइंग-11 की सूची पैट कमिंस की सौपी तो उसमें रोहित का नाम नहीं था. वहीं अब उनको लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं कि चयनकर्ताओं ने हिटमैन को इस बात को लेकर पहले ही सूचना दे दी है.
चयनकर्ताओं ने Rohit Sharma को पहले कर दिया अलर्ट
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सिडनी टेस्ट से बाहर किए जाने के बाद क्रिकेट गलियारों में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि उनके खिलाफ ड्रेसिंग रूप में राजनीति की जा रही है. जिसकी वजह से उन्हें सिडनी टेस्ट से बाहर कर दिया गया. वहीं गौतम गंभीर को लेकर एक बयान सामने आया था. जिसमें उन्होंने खिलाड़ियों पर मनमानी करने के आरोप लगाए थे.
इसके अलावा रोहित को आखिरी टेस्ट को बाहर करने पर हेड कोच का हाथ बताया गया. वहीं अब रोहित को भविष्य में टीम से बाहर किए जाने को लेकर प्लानिंग तैयार की जा चुकी है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो भारतीय चयनकर्ताओं ने रोहित शर्मा को सूचित किया है कि वे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के बाद उन्हें टीम से बाहर करने की योजना बना रहे हैं.
भविष्य में नहीं खेल पाएंगे रोहित शर्मा!
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर भविष्य की तैयारी शुरु कर दी है. 36 वर्षीय रोहित शर्मा का अब टेस्ट टीम से पत्ता करने जा रहा है. उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के आखिरी मैच से ड्रॉप किए जाने के बाद उन्हें भविष्य में भी बाहर किया जा सकता है. क्योंकि, रिपोर्ट के मुताबिक चयनकर्ता उन्हें पहले सूचित कर चुके हैं तुम्हें आगामी दौरे पर रेस्ट दिया जा सकता है. ऐसे में साफ है भारत को अगस्त में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. जिसमें उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
रोहित शर्मा के बयान ने मचाई सनसनी
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सिडनी टेस्ट में बाहर कर दिया गया. जिसके बाद संन्यास कयास लगाए जाने शुरु हो गए थे. लेकिन, इस पूरे मामले पर रोहित सामने आए. उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में बातचीत के दौरान कहा कि वह कहीं नहीं जाने वाले हैं ना मैंने रिटायरमेंट लिया है. ड्रॉप करने का टीम का फैसला है मुझे सब पता है कब और क्या करना है. ऐसे में सवाल यह खड़ा होता है कि बोर्ड उन्हें रिलीज करने की योजना बना रहा है. जबकि रोहित के बयान से साफ जाहिर होता है कि वह भविष्य में टीम के लिए खेलना चाहते हैं.
यह भी पढ़े: सिडनी टेस्ट खत्म होते ही 1-2 नहीं बल्कि 7 भारतीय खिलाड़ी कर सकते संन्यास का ऐलान, सभी हो चुके अब बूढ़े