टीम इंडिया (Team India) को साल 2026 में टी20 वर्ल्ड कप खेलना है. लेकिन, उससे पहले भारत का सामना अफगानसितान से होना है. इस दौरान भारत और अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. उससे पहले बीसीसीआई को 15 सदस्यीय टीम का ऐलान करना है.मगर, इस सीरीज से पहले जानकारी निकलकर सामने आ रही है कि अफगानिस्तान दौरे पर युवा टीम को चुना सकता है. जिसमें शुभमन गिल की कप्तानी में सचिन तेंदुलकर के लाडले अर्जुन तेंदुलकर को डेब्यू का चांस मिल सकता है. आइए इस सीरीज से पहले जान लेते हैं कि भारत का संभावित स्क्वाड क्या कैसा हो सकता है.
Team India को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी 3 टी20 मैच
टीम इंडिया (Team India) को फ्यूचर टूर प्लान (FTP) के मुताबिक अफगानिस्तान के दौरे पर जाना है. वहीं बता दें कि पिछले सालअफगानिस्तान (IND VS AFG) के बीच में साल 2024 के शुरुआत में 3 मुकाबलो की टी20 सीरीज खेली गई थी. अफगानिस्तान के को भारत के खिलाफ 3-0 से हार झेलनी पड़ी थी. ऐसे में अफगानिस्तान के पास इस हार का बदलना लेने का पूरा मौका होगा. इस सीरीज की शुरुआत सितंबर, 2026 में हो सकती है.
शुभमन गिल को सौंपी जा सकती है कप्तानी
अफगानिस्तान के खिलाफ भारत को 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. जिसमें टीम इंडिया (Team India) के नियमित कप्तान सूर्यकुमार यादव को आराम दिया जा सकता है. क्योंकि, वह लगाकार कैप्टेंसी कर रहे हैं. ऐसे में चनयकर्ता उन्हें रेस्ट दे सकते हैं. जबकि यादव की गैर हाजिरी में शुभमन गिल को कप्तान बनाया जा सकता है. गिल को इस जुलाई में जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में कप्तानी सौंपी गई थी. जिसमें भारत को जीत मिली थी. ऐसे में गिल को अफगानिस्तान के खिलाफ कप्तानी मिलती है तो उनसे कुछ ऐसी ही उम्मीद होगी.
अर्जुन तेंदुलकर का हो सकता है डेब्यू
सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर के डेब्यू को लेकर फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. क्या उनका यह इंतजार अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज में खत्म हो सकता है. तो हो सकता है कि अर्जुन को इस सीरीज में डेब्यू करने का चांस मिल सकता है. उन्होंने पिछले कुछ सालों में अपनी गेंदबाजी पर काफी काम किया है. जिसका इनाम उन्हें टीम इंडिया (Team India) में देकर मिल सकता है.
अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए Team India की संभावित 15 सदस्यीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर),साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रियान पराग, नीतीश रेड्डी, अक्षर पटेल, साई किशोर, अर्शदीप सिंह और अर्जुन तेंदुलकर.
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक के निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।