3-0 से भारत का सूपड़ा साफ कर Tom Latham खुशी से हुए गदगद, ऐसा बयान देकर रोहित शर्मा को दिखाया आईना

Published - 03 Nov 2024, 09:12 AM

Tom Latham, Team India, ind vs nz

Tom Latham: भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी मैच 25 रनों से गंवा दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया को अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। मेहमान टीम ने घर में घुसकर तीन मैचों की अपने नाम की। पहली बार भारत को घरेलू मैदान पर तीन या उससे ज्यादा टेस्ट मैचों की सीरीज में वाइटवॉश किया गया है।

पहली बार टेस्ट कप्तानी मिलने के बाद टॉम लैथम की ये सबसे बड़ी कामयाबी है। इसका अंदाजा उनके बयान से लगाया जा सकता है। उन्होंने अपने बयान से रोहित शर्मा को भी आईना दिखा दिया है, कि कैसे अपने प्लान को अंजाम दिया जाता है।

भारत को 3-0 से हाराने पर Tom Latham हैं बेहद खुश

 Tom Latham, Team India, ind vs nz

आपको बता दें कि भारत दौरे से पहले न्यूजीलैंड टीम की कमान टीम साउदी संभाल रहे थे। लेकिन श्रीलंका के खिलाफ टीम का खराब प्रदर्शन देखने को मिला, जिसके बाद भारतीय दौरे से टॉम लैथम (Tom Latham) को न्यूजीलैंड की कप्तानी मिली। टॉम ने अपना पहला काम बहुत अच्छे से किया और भारत को उसके घर में टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया।

टॉम लैथम ने एजाज पटेल की तारीफ की

 Tom Latham, Team India, ind vs nz

टॉम लैथम (Tom Latham) ने कहा-

"मैं बहुत उत्साहित हूं। लड़कों ने पिछले तीन टेस्ट मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। हम बहुत खुश हैं। हर मैदान के हिसाब से ढलने में सक्षम होने के कारण, सीमर ने बैंगलोर में शानदार प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों ने अलग-अलग समय पर योगदान दिया। एजाज को मुंबई में गेंदबाजी करना बहुत पसंद है।

एक ऑलराउंड टीम प्रदर्शन। हम यहां इसे सरल रखना चाहते हैं। अधिक सक्रिय होने की कोशिश की। हमने बस अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश की और खिलाड़ियों ने योगदान दिया और इस स्थिति में खड़े होने से बहुत खुश हैं। हमने वहां (श्रीलंका में) इतना बुरा नहीं खेला। हम यहां आए, हमने आज सुबह बहुत अच्छी गेंदबाजी की।"

ऐसा रहा मैच की हाल

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉम लैथम (Tom Latham)की टीम न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और अपनी पहली पारी में 235 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में 263 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत को 28 रन की बढ़त मिली। जवाब में न्यूजीलैंड की दूसरी पारी 174 रन पर समाप्त हुई। भारत के सामने 147 रन का लक्ष्य था। जवाब में टीम 121 रन पर ऑलआउट हो गई।


ये भी पढ़िए: इस पुराने विकेटकीपर की घर वापसी कराने में जुटी मुंबई इंडियंस, Ishan Kishan को भी दिया धोखा, कर दिया रिलीज

Tagged:

IND vs NZ Rohit Sharma tom latham