IPL स्थगित होने के बाद न्यूजीलैंड पहुंचे टिम सीफर्ट का छलका दर्द, लाइव इंटरव्यू में फूट-फूटकर रोने लगा खिलाड़ी

Published - 26 May 2021, 09:39 AM

tim seifert crying

9 अप्रैल को रोमांचक अंदाज में शुरू हुई आईपीएल 2021 लीग को बीच में ही स्थगित करने का फैसला लेना पड़ा था. 29 मुकाबले सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद अचानक से ही बायो बबल में कोरोना वायरस की एंट्री ने खिलाड़ियों को डराकर रख दिया था. इस वायरस से कुछ खिलाड़ी, कोच और स्टाफ के संक्रमित पाए जाने के बाद बीसीसीआई ने टूर्नामेंट को बीच में ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने का ऐलान कर दिया था. भारत से वापस अपने देश न्यूजीलैंड पहुंचने के बाद टिम सीफर्ट (Tim Seifert) के आंसू छलक पड़े हैं और उन्होंने इसी सिलसिले में बड़ी बात कह दी है.

कोरोना संक्रमित होने के बाद वाले अनुभव को साझा कर रो पड़ा ये विदेशी क्रिकेटर

tim seifert

दरअसल आईपीएल के दौरान देशभर में कोरोना महामारी से हालात काफी खराब हो चुके थे. इस दौरान एक के बाद कई खिलाड़ियों के कोविड-19 से पॉजिटिव होने की खबर सामने आ रही थी. सबसे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के 2 खिलाड़ियों की रिपोर्ट संक्रमित पाई गई थी. इसके बाद कुछ और खिलाड़ी इस वायरस का शिकार हुए. इनमें से एक नाम न्यूजीलैंड के बल्लेबाज टिम सीफर्ट (Tim Seifert) का भी था.

इस साल वो केकेआर की तरफ से आईपीएल खेलने भारत पहुंचे थे. उनकी भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. लेकिन, इस खतरनाक वायरस से लड़कर वो अपने देश वापस लौट चुके हैं. हालांकि न्यूजीलैंड पहुंचने के बाद सीफर्ट 14 दिन के अनिवार्य क्वारंटीन में हैं. हाल ही में जब वो एक इंटरव्यू में लाइव हुए तो इस महामारी से जूझने के अनुभव को साझा करते हुए रोने लगे. उनका ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

पॉजिटिव रिपोर्ट देखकर मेरी दुनिया थम सी गई थी

केकेआर टीम से वरुण चक्रवर्ती, संदीप वॉरियर के बाद टिम सीफर्ट (Tim Seifert) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उन्होंने इंटरव्यू के दौरान पूरी घटना को याद करते हुए कहा कि,

"चेन्नई सुपर किंग्स के मैनेजर में मुझे कोरोना टेस्ट रिपोर्ट दिखाई. इस रिपोर्ट के ऊपर पॉजिटिव लिखा हुआ था. उस शब्द को देखने के बाद तो जैसे मेरे लिए पूरी दुनिया थम सी गई थी और मुझे कुछ भी समझ नहीं आ रही था".

"मैं ये सोच ही नहीं पा रहा था कि, आगे क्या होगा. इसके बारे में भी सोचना जैसे किसी डरावने पल से कम नहीं था. लगातार आसपास से कई बुरी खबरें सुनने को मिल रही थीं. मुझे लगा मेरे साथ भी ऐसा होगा. उस व्कत ऑक्सीन की कमी को लेकर कई तरह की खबरें सिलसिलेवार से आ रही थीं. ऐसे में मैं अपनी पॉजिटिव रिपोर्ट के बारे में जानने के बाद पूरी तरह से टूट गया था".

CSK मैनेजमेंट और KKR सीईओ ने मेरे लिए चीजें आसान कर दीं

आगे इसी सिलसिले में अपनी बात को बढ़ाते हुए टिम सीफर्ट (Tim Seifert) ने बताया कि,

"केकेआर के कोच ब्रेंडन मैक्कलम और चेन्नई के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने उस दौरान मेरी तारीफ की. उन्होंने चीजों को काफी आसान बना दिया था. हर चीज का ध्यान उन लोगों ने ऐसे रखा जैसे कि सबकुछ मैनेज हो जाए. सीएसके मैनेजमेंट और केकेआर सीईओ ने भी मेरे लिए चीजों को काफी आसान बनाया.

उन्होंने मुझे इस बात का यकीन दिलाया कि, मुझे सुरक्षित रूप से स्वदेश वापस पहुंचाया जाएगा. इससे मुझे ठीक होने में काफी ज्यादा मदद मिली".

Tagged:

आईपीएल 2021 चेन्नई सुपर किंग्स कोलकाता नाइट राइडर्स स्टीफन फ्लेमिंग