विराट के चहेते हैं ये पांच खिलाड़ियों, फ्लाप होने पर भी मिलता है टीम में जगह
Published - 27 Jun 2018, 12:05 PM

हर कप्तान के अपने कुछ चहेते खिलाड़ी होते हैं जिनपर कप्तान को बहुत भरोसा होता है. इस वजह से टीम का कप्तान उस खिलाड़ी को लगातार टीम में मौका देता रहता है. ऐसा क्रिकेट टीम इंडिया में आप भी वर्षों से सुनते आ रहे होंगे . जैसे जब टीम के कप्तान सौरव गांगुली थे तब उनके कुछ पसंदीदा प्लेयर थे जिन्हें गांगुली फ्लाप होने पर भी टीम में लगातार मौके देते रहते थे. उसके बाद टीम के कमान संभालने वाले कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी पर भी ये आरोप लगते रहे कि धोनी अपने फेवरेट खिलाड़ियों के फ्लाप होने पर भी न जाने क्यों टीम में जगह देते हैं.
अब जब टीम इंडिया की कमान विराट कोहली के कन्धों पर है तब भी यह मामला लगातार उछलता रहता है. मौजूदा समय में टीम इंडिया में कुछ खिलाड़ी हैं जिनपर पर आरोप लगता रहता है कि ये विराट कोहली के चहेते हैं. आज हम ऐसे ही पांच खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे.
1- यजुवेंद्र चहल
यजुवेंद्र चहल को अगर कोहली का सबसे पसंदीदा खिलाड़ी कहा जाए, तो शायद यह गलत नहीं होगा. कोहली, चहल पर बहुत भरोसा करते हैं. आज कोहली के भरोसे की ही देन है कि चहल भारतीय टीम के वनडे और टी-20 क्रिकेट में नंबर-1 स्पिनर बन चुके हैं.
2-कुलदीप यादव
3- शिखर धवन
भारतीय टीम के स्टार ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन से तो विराट कोहली की बहुत अच्छी दोस्ती है. शिखर धवन पर भी कोहली को बहुत ज्यादा भरोसा है. विराट की कप्तानी के भरोसे से ही शिखर धवन के खेल में निखार आया है. विराट की कप्तानी में शिखर धवन भारतीय टीम को अपने बल्ले से कई मैच जीता चुके हैं.
4-केएल राहुल
5-जसप्रीत बुमराह