IPL 2025 के पहले हफ्ते में नहीं नजर आएंगे ये 2 भारतीय सुपरस्टार, एक के नाम से बिकती है IPL टिकट
Published - 16 Mar 2025, 11:20 AM

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. 18वां सीजन का पहला मैच केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जाएगा. फैंस को हर बार की तरह इस टूर्नामेंट में भी रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे. क्रिकेट प्रेमी एक बार फिर अपने पंसदीदा खिलाड़ियों करीब से खेलते हुए देख सकते हैं. लेकिन, टीम इंडिया के 2 स्टार खिलाड़ी के फैंस को बड़ा झटका लग सकता है क्योंकि, वह शुरूआत के कुछ मैचों में नजर नहीं आएंगे. आइए आपको बताते हैं कौन है वो खिलाड़ी?
IPL 2025 के पहले हफ्ते में नहीं नजर आएंगे ये 2 भारतीय खिलाड़ी
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/16/3FZdY42bfPRzHr622nnO.jpg)
आईपीएल 2025 (IPL 2025) में 120 भारतीय खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे. इसमें टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी भी शामिल है. लेकिन, टूर्नामेंट में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों पर सबकी नजर होगी. लेकिन, एक खिलाड़ी और जिसका आईपीएल में भौकाल है.
वह प्लेयर्स कोई नहीं बल्कि जसप्रीत बुमराह है जो इंजरी के चलते आईपीएल शुरूआती मिच कर सकते हैं. फैंस मैच विनर खिलाड़ी को खेलते हुए देखने के लिए बेताब है. लेकिन, उन्हें उनकी वापसी का इंतजार करना होगा. वहीं दूसरी ओर लखनऊ के खिलाड़ी और रफ्तार के सौदागर मयंक यादव आईपीएल के हाफ सीजन से बाहर हो सकते हैं. पीठ दर्द के चलते NCA में पुनर्वास की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं.
कब तक हो सकती है वापसी?
जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर सभी की निगाहें टिकी हुई है. खासकर मुंबई इंडियंस की. उनका मैच विनर आईपीएल 2025 (IPL 2025) में नहीं उतरता है तो मुंबई के लिए यह बहुत बड़ा झटका होगा. लेकिन, बुमराह की वापसी को लेकर खबरे हैं. पीटीआई के सुत्रों ने बताया कि जसप्रीत बुमराह की की रिकवरी तेजी से हो रही है. उनकी फिटनेस पर NCA की ओर ग्रीन सिग्नल मिलता तो वह मार्च में तो नहीं लेकिन अप्रैल से मुंबई का कैंप ज्वाइन कर सकते हैं.
फिलहाल हैं इसको लेकर अभी तक आधिकारिक जानकारी भी नहीं मिली है. वहीं मयंक यादव की बात करे तो यह जानकारी मिली है कि तेज गेंदबाज को पीठ के बाएं तरफ निचले हिस्से में चोट है,एलएसजी के साथ टीम निदेशक के रूप में जुड़े जहीर खान ने कहा था कि फ्रेंचाइजी उनकी रिकवरी पर करीब से निगाहे बनाए हुए हैं.
यह भी पढ़े: IPL 2025 में इस वजह से कहर मचाने वाले हैं केएल राहुल, दोबारा लौट कर आएगा 7 साल पुराना फॉर्म