इंग्लैंड में टीम इंडिया के खिलाड़ी कर रहे डबल शिफ्ट, प्रैक्टिस फिर.. बच्चों के लिए समय निकाल रहे पिता, देखें तस्वीरें

Published - 10 Jun 2021, 09:13 AM

Team india-England

साढे तीन महीने के लिए टीम इंडिया (Team India) ब्रिटेन के दौरे पर पहुंची हुई है. खिलाड़ियों के साथ ही उनकी अपनी फैमिली भी इंग्लैंड (England) में ही है. ऐसे में जाहिर सी बात है कि, बायो बबल में रहते हुए क्रिकेटरों का तनाव बेहद कम होगा. इस टूर पर कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) से लेकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma), अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane), आर अश्विन (Ashwin), चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) समेत बाकी खिलाड़ियों की फैमिली उनके साथ है.

इस दौरे पर पहुंचने के बाद कुछ क्रिकेटर काफी व्यस्त भी होंगे. खासकर वो जो पापा बन चुके हैं. ऐसे में इन सभी खिलाड़ियों को प्रैक्टिस मैच में ध्यान देने के साथ ही अपने बेटी और बेटों के लिए समय निकालना पड़ रहा है. इससे जुड़ी कुछ अपडेट भी सामने आई है. जहां पर खिलाड़ी अपने बच्चों के साथ मस्ती करते हुए देखे गए हैं. कैसी इनके ये फन टाइम, आपको भी इससे रूबरू करवाते हैं...

Team india

सबसे पहले बात करते हैं टीम इंडिया (Team India) के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे की. जिन्होंने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी बेटी आर्या के साथ एक तस्वीर साझा की है.

इस फोटो में वो हिल्टन होटल की बालकनी में बैठकर अपनी बच्ची के साथ खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं.

दूसरे नंबर पर हम आपको भारतीय टीम के शानदार स्पिनर आर अश्विन और उनकी बेटियों से मिलाएंगे. अश्विन दो बेटियों के पिता हैं और, इस समय दोनों बेटियां उनके साथ हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Ashwin (@rashwin99)

हाल ही में इंग्लैंड के होटल रूम में वो अपनी बच्चियों के साथ बैठकर मस्ती करते हुए देखे गए. इससे जुड़ी तस्वीर भी आप देख सकते हैं.

तीसरे नंबर पर हम आपकी मुलाकात टीम इंडिया (Team India) के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और उनकी बेटी से कराने जा रहे हैं. प्रैक्टिस सेशन के खत्म होने के बाद वो अपनी बेटी के साथ भी टाइम स्पेंड करते हुए देखे गए. बाप-बेटी की ये जोड़ी हिल्टन होटल के कमरे में ही देखी गई. ये तस्वीर खुद पुजारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा की है.

ऐसा पहली बार है, जब भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली पहली बार पत्नी अनुष्का शर्मा ही नहीं बल्कि अपनी बेटी वामिका के साथ किसी विदेशी दौरे पर पहुंचे हैं. इसी साल जनवरी में अनुष्का ने बेटी को जन्म दिया था. इस दौरान कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे को बीच में ही छोड़कर वापस भारत आ गए थे. हालांकि इस बार वो भी बच्ची के साथ व्यस्त होंगे.

आखिर में बात करते हैं टीम इंडिया (Team India) के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की, जो अपनी पूरी फैमिली के साथ इंग्लैंड दौरे पर पहुंचे हैं. पत्नी रितिका सजदेह के साथ उनकी प्यारी बेटी समायरा भी गई हैं. ये दोनों ही हिटमैन के सबसे करीब हैं. ऐसे में जाहिर सी बात है कि, रोहित बेटी के लिए जरूर वक्त निकालते होंगे.