Asia Cup 2023 के लिए BCCI ने किया 17 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, तिलक वर्मा को मौका, संजू-केएल की हुई वापसी

Published - 22 Aug 2023, 07:19 AM

Asia Cup 2023 के लिए BCCI ने किया 17 सदस्यीय Team India का ऐलान, तिलक वर्मा को मौका, संजू-के एल की ह...

Team India: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया की घोषणा कर दी गई है. पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल के बाद एशिया कप के लिए स्कवैड की घोषणा करने वाली भारत चौथी टीम है. अफगानिस्तान और श्रीलंका की टीम अभी घोषित नहीं हुई है. अजीत अगरकर की अध्यक्षता मे घोषित टीम इंडिया (Team India) का कप्तान रोहित शर्मा को बनाया गया है जबकि टीम के उपकप्तान हार्दिक पांड्या होंगे. टीम युवा खिलाड़ियों के साथ अनुभवी खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है.

तिलक वर्मा को मौका

Tilak varma - Asia Cup 2023
Tilak varma - Asia Cup 2023

एशिया कप के लिए घोषित टीम में 20 साल के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को मौका दिया गया है. तिलक वर्मा को वेस्टइंडीज दौरे पर टी 20 सीरीज के लिए पहली बार टीम (Team India) में शामिल किया गया था. इस युवा खिलाड़ी ने अपनी डेब्यू सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया और इसी का इनाम उन्हें एशिया कप के रुप में मिला है. उन पर मध्यक्रम में अच्छी बल्लेबाजी करने की जिम्मेदारी होगी.

राहुल-अय्यर और सैमसन को मौका

Sanju Samson
Sanju Samson

एशिया कप 2023 के लिए घोषित टीम इंडिया (Team India) में लंबे समय से इंजरी की वजह से क्रिकेट से बाहर चल रहे बल्लेबाज के एल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है. हालांकि अजीत अगरकर ने प्रेस कांफ्रेस के समय राहुल की फिटनेस को लेकर कहा कि उनकी फिटनेस की आखिरी रिपोर्ट अभी नहीं आई है इसलिए फिलहाल वे कुछ नहीं कह सकते हैं.

इस बयान का ये भी अर्थ हो सकता है कि के एल राहुल की रिपोर्ट या तो कुछ दिनों मे आएगी या फिर वे शुरु 1-2 मैच नहीं खेलेंगे. वहीं श्रेयस अय्यर भी वापसी करने में सफल रहे हैं. प्रसिद्ध कृष्णा की भी टीम में वापसी हो गई है. बात संजू सैमसन की करें तो शुरुआती 17 खिलाड़ियों में वे जगह बनाने में नाकाम रहे हैं. वे बैकअप विकेटकीपर बल्लेबाज के रुप में टीम में चुने गए हैं.

एशिया कप के लिए चुनी गई टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

बैक अप- संजू सैमसन

ये भी पढ़ें- शिखर धवन ने वर्ल्ड कप 2023 को लेकर कर दी भविष्यवाणी, बुमराह-सूर्या नहीं, इन 5 खिलाड़ियों को बताया सबसे बड़ा मैच विनर

Tagged:

team india asia cup 2023 Tilak Varma