न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान, गंभीर की KKR से खेल चुके 3 खिलाड़ियों को मौका
Published - 05 Nov 2025, 01:09 PM | Updated - 05 Nov 2025, 11:37 PM
Table of Contents
New Zealand: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी20 मैच की सीरीज खेल रही है। अब तक श्रृंखला में तीन मैच खेले जा चुके हैं, जिसका पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था तो अन्य दो मैचों में एक मेजबान और एक मेहमान टीम ने जीते हैं।
वहीं, इस सीरीज के बीच ही न्यूजीलैंड (New Zealand) के साथ होने वाली पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए भी टीम सामने आ चुकी है। इस बार गौतम गंभीर की कोलकाता नाइट राइडर्स से एक या दो नहीं बल्कि पूरे तीन खिलाड़ियों को स्क्वाड में मौका दिया गया है।
गंभीर की KKR से 3 खिलाड़ियों को मौका
न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ खेली जाने वाली पांच टी20 मैचों के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने गौतम गंभीर की कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके तीन खिलाड़ियों को 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा बनाया है। इसमें सबसे पहला नाम केकेआर के पूर्व तेज गेंदबाज और गौतम गंभीर के फेवरेट जेस होल्डर का है।
होल्डर को वेस्टइंडीज के दल में एक ऑलराउंडर के तहत शामिल किया गया है और पूरी संभावनाएं हैं कि वह इस सीरीज में गेंद और बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन करते दिखेंगे। होल्डर के अलावा आईपीएल 2025 में केकेआर का हिस्सा रहे रोवमैन पॉवेल को भी स्क्वाड में जगह मिली है। बता दें कि, तीसरे खिलाड़ी के तौर पर शेरफेन रदरफोर्ड का चयन किया गया है, जो कि केकेआर टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
शाई होप का बनाया कप्तान
न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज की कप्तानी शाई होप संभालते नजर आएंगे। बता दें कि, विश्व क्रिकेट में एक बार फिर अपनी धाक जमाने के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने स्क्वाड में कई बड़े बदलाव भी किए हैं। जहां लेफ्ट आर्म स्पिनर गुडाकेश मोती को टीम से बाहर कर दिया गया है तो तेज गेंदबाज मैथ्यू फोर्डे की टीम में वापसी हुई है।
बता दें कि, मैथ्यू इंजरी के कारण टीम से बाहर चल रहे थे, लेकिन अब वह पूरी तरह से वापसी के लिए तैयार हैं। बता दें कि, इससे पहले वेस्टइंडीज को नेपाल की टीम से तीन मैच की टी20 सीरीज में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था।
इस हार ने वेस्टइंडीज के अस्तिव पर कई सवाल खड़े कर दिए थे, क्योंकि जिस टीम से विश्व की बड़ी-बड़ी टीमें खौफ खाया करती थीं, उसी टीम को नेपाल की कमजोर टीम से धूल चटा दी थी। हालांकि, अब देखना दिलचस्प होगा कि टीम में किए गए बदलाव वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए कितना फायदा लेकर आता है।
शुरू हो चुकी है सीरीज?
वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच पांच टी20 मैच की सीरीज की शुरुआत 5 नवंबर को हो चुकी है। सीरीज का पहला मैच ऑकलैंड में सुबह 11:45 से खेला जा रहा है। इसके बाद दूसरा मैच 6 नवंबर को ऑकलैंड में ही होना है। जबकि 9 और 10 नवंबर को सीरीज का तीसरा और चौथा मैच नेल्सन में आयोजित किया जाएगा।
वहीं, पांचवां और सीरीज का अंतिम मुकाबला डुनेडिन में 13 नवंबर को खेला जाना है। बता दें कि, यह सीरीज वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड (New Zealand) के लिए बेहद खास रहने वाली है, क्योंकि यह आगामी टी20 विश्व कप 2026 की तैयारियों के लिए भी काफी अहम सीरीज मानी जा रही है।
New Zealand दौरे के लिए वेस्टइंडीज का स्क्वाड
शाई होप (कप्तान), एलिक एथेनेज, अकेम ऑगस्टे, रोस्टन चेज, मैथ्यू फोर्डे, जेसन होल्डर, अकील होसेन, आमिर जांगू, ब्रैंडन किंग, खैरी पियरे, रोवमैन पॉवेल, शेरफेन रदरफोर्ड, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, शमर स्प्रिंगर।
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर