टी20 वर्ल्ड कप में विराट के लिए 'लकी चार्म' बनना चाहता है ये खिलाड़ी, बयान में कही बड़ी बात

Published - 28 May 2021, 05:26 PM

टी20 वर्ल्ड कप में विराट के लिए 'लकी चार्म' बनना चाहता है ये खिलाड़ी, बयान में कही बड़ी बात

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के साथ ही लोगों की नजरें भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) पर भी गड़ी हुई हैं. यह टूर्नामेंट अक्टूबर-नवंबर के महीने में आयोजित किया जाएगा. जिसे लेकर टीम इंडिया अभी से ही तैयारी करने में जुट गई है. इस बड़े टूर्नामेंट में किन खिलाड़ियों को टीम का हिस्सा बनाया जाएगा. अभी तक इसे लेकर तस्वीर साफ नहीं हो सकी है. लेकिन, चयनकर्ता एक ऐसी मजबूत टीम का गठन करना चाहते हैं जो खुद को इस टूर्नामेंट के हिसाब से तैयार कर सकें और टीम को जिताने में मदद करें.

टी20 विश्व कप में इस खिलाड़ी ने जताई खेलने की इच्छा

T20 World Cup

टी20 विश्व कप में यूं तो कई घरेलू क्रिकेटर हैं जो इस खिताब में हिस्सा लेना चाहते हैं. इन्हीं में से एक सिद्धार्थ कौल (siddharth kaul) भी हैं. जिनका सपना है कि, इस साल वो टीम इंडिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) वाली टीम के साथ खेलें और जिताऊ मैच प्रदर्शन करें. सिद्धार्थ भारत टीम का प्रतिनिधित्व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कर चुके हैं. साल 2019 में उन्होंने भारतीय टीम के लिए अंतिम मुकाबला खेला था.

लेकिन, अब सिद्धार्थ ने भारत के लिए वर्ल्ड कप खेलने की इच्छा जताई है. महज 17 साल की उम्र में वो उस दौरान चर्चाओं में आए थे जब मलेशिया में खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप में उन्होंने आखिरी ओवर में शानदार प्रदर्शन किया था. हाल ही में एक इंटरव्यू में बातचीत करते हुए सिद्धार्थ कौल (Siddharth kaul) ने कहा था कि, वो कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए लकी चार्म साबित हो सकते हैं.

टी20 विश्व कप में विराट को लिए लकी चार्म बनना चाहते हैं सिद्धार्थ

वर्ल्ड कप के बारे में बात करते हुए कहा है कि,

"मैं इस बात से खुश हूं कि भारतीय टीम के साथ मैंने किस तरह का समय बिताया. लेकिन, मेरा एक सपना है कि, आने वाले साल में भारत को एक टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup)जितवाने में मदद कराऊं. यदि मैं इसमें शामिल होता हूं तो जिस तरह से मैं लगातार अपने खेल में सुधार कर रहा हूं, भारत के लिए वर्ल्ड कप जीतना चाहता हूं.

यह मेरे लिए एक सपना की तरह है. जैसे मैंने अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लिए किया था. कप्तान विराट कोहली के लिए मैं उनका लकी चार्म साबित हो सकता हूं."

श्रीलंका के होने वाली सीरीज में भी खेलना चाहते हैं सिद्धार्थ कौल

इतना ही नहीं टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में खेलने की इच्छा जताने के बाद सिद्धार्थ कौल ने ये भी कहा कि,

"मैं श्रीलंका जाने वाली टीम में शामिल होना चाहता हूं. मैं खुद को तैयार कर रहा हूं और घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूं. साल 2019 के बाद से मैनें टीम इंडिया की तरफ से एक भी मैच नहीं खेला है, क्योंकि मेरा चयन भी नहीं हुआ है.

लेकिन, मैंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. यहां तक की 4 दिवसीय मैच में मैं पंजाब की ओर से सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाला गेंदबाज रहा था."

Tagged:

विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप 2021 सिद्धार्थ कौल