IPL 2021: सनराइजर्स हैदराबाद यूएई के लिए उड़ान भरने को तैयार, जारी किया अपना ट्रैवल प्लान

Published - 21 Aug 2021, 08:43 AM

Sunrisers hyderabad-UAE

कोरोना की वजह से स्थगित कर दिया गया आईपीएल (IPL) का दूसरा चरण 19 सितंबर से शुरू हो रहा है. इसी बीच सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers hyderabad) को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. इस टूर्नामेंट के दूसरे सत्र की तैयारी हो चुकी है. अब तक दो फ्रेंचाइजियां यूएई में लैंड भी कर चुकी हैं. जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस का नाम शामिल है. इन दोनों टीमों के खिलाड़ियों में अभ्यास भी करना शुरू कर दिया है.

यूएई के लिए उड़ान भरने को तैयार ये टीम

Sunrisers hyderabad

दरअसल आईपीएल 2021 (IPL 2021) के पहले चरण का आगाज भारत में ही हुआ था. इस टूर्नामेंट के शुरूआत के सभी 29 मुकाबले बिना किसी रूकावट के संपन्न हो गए थे. लेकिन, इसी बीच अचानक से महामारी ने बायो बबल में एंट्री कर दी. जिसके कारण इसे स्थगित करने का फैसला करना पड़ा. ऐसे में सभी टीमों ने इसके लिए नए सिरे से तैयारियां शुरू कर दी हैं. यूएई पहुंच चुकी टीमें अपनी योजना पर काम कर रही हैं.

इसी बीच ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ रही है कि, एक बार की चैंपियन रह चुकी सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers hyderabad) ने 1 सितंबर को यूएई के लिए भारत से उड़ान भरेगी. दूसरा चरण 19 सितंबर से शुरू होगा और 15 अक्टूबर तक खेला जाएगा. फिलहाल ऐसी जानकारियां भी सामने आ रही हैं कि, हैदराबाद दुबई को अपना बेस बनाएगी और आईसीसी अकादमी में अपनी तैयारियों को आखिरी रूप देगी.

श्रीवत्स गोस्वामी ने की खबर की पुष्टि

'स्पोर्ट्सकीड़ा' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सनराइजर्स हैदरबाद (Sunrisers hyderabad) के विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीवत्स गोस्वामी ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि, टीम सितंबर के पहले दिन संयुक्त अरब अमीरात के लिए उड़ान भरेगी. इस फ्रेंचाइजी से पहले मुंबई और चेन्नई यूएई में अपना कैंप लगा चुकी हैं. इन्होंने अपना क्वारंटीन पीरियड भी पूरा कर लिया है. आईपीएल के दूसरे चरण के पहले मैच में इन्हीं दो टीमों के बीच टक्कर होगी.

बता दें कि, यूएई के लिए ट्रैवल प्लान जारी करने वाली हैदराबाद 5वीं टीम है. क्योंकि सीएसके, मुंबई, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब पहले ही अपना प्लान जारी कर चुकी हैं. दिल्ली आज यूएई के लिए उड़ाने भरेगी. तो वहीं पंजाब किंग्स 29 अगस्त को यूएई पहुंचेगी. वहीं बात करें हैदराबाद की तो फ्रेंचाइजी ने सभी खिलाड़ियों को 1 सितंबर को मुंबई में इकट्ठा होने के लिए कहा है. यहां पर आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद खिलाड़ी चार्टर्ड प्लेन के जरिए दुबई पहुंचेंगे.

Tagged:

आईपीएल 2021 सनराइजर्स हैदराबाद