एशेज 2019: 211 रनों की अविश्वसनीय पारी खेलने के साथ ही विराट कोहली से आगे निकले स्टीव स्मिथ

Published - 06 Sep 2019, 04:37 AM

खिलाड़ी

इन दिनों इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की एशेज टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. एशेज सीरीज का पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 251 रन के अंतर से जीत लिया था. वहीं दूसरा मैच ड्रा हो गया था. वही तीसरा टेस्ट मैच इंग्लैंड ने बेन स्टोक्स की पारी के दम पर 1 विकेट से जीत लिया था. पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर है. लेकिन इस मैच में स्टीव स्मिथ ने कुछ ऐसा किया जिसके कारण कोहली भोई उनसे पीछे हो गए हैं.

स्टीव स्मिथ की शानदार बल्लेबाजी

स्टीव स्मिथ

स्टीव स्मिथ की शानदार बल्लेबाजी ने इंग्लैंड की गेंदबाजी को पस्त कर दिया है. कल से एशेज का चौथा मैच खेला गया, जिसमे ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही, क्योंकि उनके सलामी बल्लेबाज, 0 और 13 रन बना पवेलियन चले गए थे.

इसके बाद मैदान पर उतरे मार्नस लाबूशेन और स्टीव स्मिथ जिन्होंने 116 रनों की साझेदारी पारी खेली, लेकिन इसके बाद स्मिथ के साथी लाबूशेन अपना विकेट दे बैठे. लेकिन अभी भी चिंता की कोई बात नहीं थी क्योंकि मैदान पर स्मिथ अभी भी टिके हुए थे.

चौथे मैच में जड़े अपने 26 वें टेस्ट शतक के साथ स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 26 शतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं एक बार इंग्लैंड के गेंदबाजों के लिए स्टीव स्मिथ को आउट करना काफी मुश्किल हो रहा है. इसी के साथ उन्होंने अपना दोहरा शतक पूरा किया.

विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट में किया पीछे

यह न केवल स्मिथ का तीसरा दोहरा शतक बन गया, लेकिन इसी के साथ दाएं हाथ के खिलाड़ी ने इस श्रृंखला में 500 से अधिक रन अपने नाम दर्ज किए. स्मिथ ने लंबे प्रारूप में कुल रनों के मामले में भारतीय कप्तान को पीछे छोड़ दिया. स्टीव स्मिथ आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं.

विराट कोहली-- 79 टेस्ट मैच, 135 पारियां, 6749 रन, 53.14 का औसत, 25 शतक, 22 अर्धशतक

स्टीव स्मिथ-- 67 टेस्ट मैच, 121 पारियां, 6788 रन, 64.64 का औसत, 26 शतक, 25 अर्धशतक

इन आंकड़ो के साथ ही स्मिथ ने विराट को रन, शतक और अर्धशतक के मामले में पीछे कर दिया है और आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान काबिज कर लिया है. स्मिथ के आगे निकलने में कही न कही विराट की भी गलती है क्योंकि पिछले कुछ दिनों से उनके बल्ले ने लगातार कोई शानदार पारी नहीं खेली है.

Tagged:

विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट