6,6,6,6,6,4,4,4, अफ्रीका के राइली रूसो का धमाका, टेस्ट मैच को बनाया टी20, मात्र इतनी गेंदों में ठोके ताबड़तोड़ 319 रन

साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज राइली रोसू (Rilee Rossouw) ने तिहरा शतक जड़ इतिहास रच दिया. उन्होंने टेस्ट में टी20 स्टाइल में बैटिंग की और सिर्फ इतनी गेंदों में 319 रन ठोक दिए...

author-image
Rubin Ahmad
New Update
6,6,6,6,6,4,4,4, अफ्रीका के Rilee Rossouw का धमाका, टेस्ट मैच को बनाया टी20, मात्र इतनी गेंदों में ठोके ताबड़तोड़ 319 रन

6,6,6,6,6,4,4,4, अफ्रीका के Rilee Rossouw का धमाका, टेस्ट मैच को बनाया टी20, मात्र इतनी गेंदों में ठोके ताबड़तोड़ 319 रन Photograph: ( Google Image )

Rilee Rossouw: साउथ अफ्रीका की टीम में एक बढ़कर एक धुरंधर बल्लेबाजों की भरमार है. जिसरी वजह से विपक्षी टीम अफ्रीका की टीम को हलके में नहीं ले सकती है. वहीं जहा रीजा हेंडरिक्स और डीन एल्गर जैसे खिलाड़ी सस्ते में आउट हो गए तो वह 22 गच की पिच पर राइली रोसू (Rilee Rossouw) ने अपना खूंटा गाड़ दिया.

उन्होंने अपनी मास्टक क्लास दिखाई और विपक्षी टीम के गेंदबाजों की नाक में दम कर दिया. इस दौरान राइली रोसू के बल्ले से 319 रनों की विशाल पारी देखने को मिली और इस इसी के साथ वह खास कल्ब में भी शामिल हो गए. 

Rilee Rossouw ने खेली 319 रनों की विशाल पारी 

Rilee Rossouw ने खेली 319 रनों की विशाल पारी 
Rilee Rossouw ने खेली 319 रनों की विशाल पारी  Photograph: ( Google Image )

साल 2010 में सुपरस्पोर्ट सीरीज (SuperSport Series) में ईगल्स बनाम टाइटन्स (Eagles vs Titans) का आमना-समाना हुआ. इस सीरीज में में राइली रोसू (Rilee Rossouw) ईगल्स की टीम का हिस्सा थे. वह तीसरे पायदान पर बैटिंग करने के लिए आए. उन्होंने इस दौरान 291 गेंदों का सामना किय. जिसमें उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए तिहरा शतक जड़ दिया. उस दौरान राइली के बल्ले से  47 चौके और 8 छक्के भी देखने को मिले. उनकी विशाल पारी के लिए रोसू को मैन ऑफ द मैच के खिताब से भी चुना  गया.

राइली रोसू सीरीज में बनाए सबसे ज्यादा रन 

सुपरस्पोर्ट सीरीज (SuperSport Series) में सबसे ज्यादा रन बनाने बल्लेबाजों की बात करें तो राइली रोसू (Rilee Rossouw) पहले पायदान पर रहे. उन्होंने 18 पारियों में 66.05 की शानदार औसत से 1189 बनाए. इस  दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 4 अर्धशतक भी देखने को मिले. जबकि दूसरे पायदन पर उन्ही टीम के साथी डीन एल्गर रहे. जिन्होंने 18 पारियों में 1060 रन बनाए. 

 राइली रोसू तिहरा शतक टीम को हार से नहीं बचा सका

राइली रोसू (Rilee Rossouw) की तिहरे शतक के दम पर अपनी टीम ईगल्स को हार नहीं बचा सकते.ईगल्स ने पहली पारी में बैटिंग की औरब 570 रनों का विशाल स्कोर खड़ा दिया और 9 विकेट के नुकसान पर पारी को घोषित कर दिया. जवाब में बैटिंग के लिए आई टाइटन्स की टीम ने भी 546 रन जड़ दिए और पारी घोषित तक दी. वहीं दूसरीपारी में ईगल्स की टीम  164 परों ही ढेर होई गई. टाइटन्स की टीम ने दूसरी पारी में 8 विकेट के नुकसान परर 190 रन बनाकर इस मुकाबले को 2 विकेट से जीत लिया. 

Eagles vs Titans
Eagles vs Titans Photograph: ( Google Image )

 

यह भी पढ़े: "स्टैन्ड अप कॉमेडी करेगा अब वो", रोहित शर्मा पर इस दिग्गज ने किया तीखा बयान, बढ़ती उम्र पर भी किया कटाक्ष

Rilee Rossouw SOUTH AFRICA