Rohit Sharma: खराब फॉर्म का सामना कर रहे भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर लगातार दिग्गज खिलाड़ी तंज कस रहे हैं। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ने भी रोहित की बढ़ती उम्र पर कटाक्ष किया। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट में एक-एक रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वह 3 मैच की 5 पारियों में सिर्फ 31 रन ही बना सके। रोहित (Rohit Sharma) का यह दौरा उनके टेस्ट में भविष्य को लेकर भी सवाल खड़े कर रहा है।
इस सीरीज में वह बल्ले से गेंद का संपर्क भी सही से नहीं कर पा रहे थे इसके बाद रोहित ने फैसला किया कि वह सिडनी टेस्ट से बाहर बैठेंगे। लेकिन इससे पहले कयास लग रहे थे कि सिडनी टेस्ट उनके टेस्ट करियर का आखिरी मुकाबला हो सकता है मगर रोहित ने सामने से आकर इन अफवाहों को खुद समाप्त कर दिया। इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का रोहित पर इस तरह का तीखा बयान उन्हें काफी चुभने वाला है
स्टैन्ड अप कॉमेडी करेगा अब वो- ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज साइमन कैटिच ने बीजीटी के ब्रॉडकास्टर्स से बातचीत में कहा कि उनके आंकड़े बहुत ही खराब रहे हैं। हालांकि, उनका सिडनी टेस्ट से बाहर होना निस्वार्थ फैसला था। मैंने रोहित (Rohit Sharma) का इंटरव्यू देखा, उन्होंने काफी अच्छी तरह से बात की। इसमें कोई संदेह नहीं हैं कि क्रिकेट से रिटारयमेंट के बाद वह उनका स्टैन्ड अप कॉमेडी बेहतर भविष्य है, क्योंकि उनका ह्यूमर काफी शानदार है। रोहित शर्मा के आगामी इंग्लैंड दौरे को लेकर कैटिच ने कहा कि वह 37 साल के हो चुके हैं और सिर्फ उनको ही पता है कि उनके पास आगे खेलने की भूख और इच्छाशक्ति है या नहीं।
उनके लिए इंग्लैंड की यह सीरीज आसान नहीं होने वाली। इंग्लैंड के पास कुछ बेहतरीन यंग तेज गेंदबाज हैं। गस एटकिंसन और ब्रायडन कोर्स इस फॉर्मेट में काफी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके बाद मैं यह कह सकता हूं कि अगर रोहित (Rohit Sharma) इस दौरे पर जाने का फैसला करते हैं और भारतीय चयनकर्ता उन्हें सबसे पहले इस दौरे के लिए चुनते हैं तो यह उनके लिए काफी कठिन सीरीज रहने वाली है। कैटिच ने आगे कहा कि टेस्ट क्रिकेट में 37 साल के लोगों के लिए शीर्ष क्रम में जगह बिल्कुल नहीं है। इतिहास यही बताता है।
ऑस्ट्रेलिया पर रोहित ने किया निराश
ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन वह इस दौरे पर कोई कमाल नहीं कर सके। रोहित ने यहां पर तीन टेस्ट खेले थे, जिसमें वह सिर्फ 31 रन ही बनाने सफल रहे। आलम यह रहा कि खराब फॉर्म के बाद उन्हें ही खुद को सिडनी टेस्ट से ड्रॉप करना पड़ा। हालांकि, उनकी जगह टीम में शामिल किए गए शुभमन गिल भी कोई कमाल नहीं दिखा पाए और दोनों पारियों में सस्ते में पवेलियन लौट गए। रोहित (Rohit Sharma) के यह आंकड़े उनके नाम से कई छोटे रहे हैं।
ये भी पढ़ें- बुमराह-पंत की वापसी, पंड्या उपकप्तान, इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैच के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम फिक्स!
ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: इंग्लैंड ने पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी खेलने से किया मना! अब इस टीम की होने वाली है एंट्री