बड़ी खबर: इंग्लैंड ने पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी खेलने से किया मना! अब इस टीम की होने वाली है एंट्री

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) अगले महीने से शुरू होगी। शेड्यूल का भी ऐलान हो गया है। भारत के मैच हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में खेले जाएंगे।

author-image
Nishant Kumar
New Update
 england cricket team , champions trophy 2025, Sri Lanka cricket team

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अगले महीने से शुरू होगी। शेड्यूल का भी ऐलान हो गया है। भारत के मैच हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में खेले जाएंगे। अब जब सब कुछ ठीक होता दिख रहा है, तो एक नया संकट दरवाजे पर दस्तक देता दिख रहा है। ये पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के लिए सिरदर्द बढ़ने के लक्षण हैं।

 क्योंकि इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान में होने वाले आईसीसी इवेंट से हटने पर विचार कर रही है। ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है और अगर इंग्लैंड की टीम बाहर होती है, तो कौन सी टीम पाकिस्तान में होने वाले टूर्नामेंट में खेल सकती है।

Champions Trophy 2025 से पहले इंग्लैंड ने खेलने का किया बहिष्कार

  England team , Champions trophy 2025 , ind vs eng
England team , Champions trophy 2025 , ind vs eng

 

दरअसल 160 से ज्यादा इंग्लिश राजनेताओं ने इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) को एक याचिका भेजी है। इसमें उन्होंने मांग की है कि इंग्लैंड की टीम अगले महीने चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच का बहिष्कार करे। इसमें निगेल फराज, जेरेमी कॉर्ब्रियन और लॉर्ड किन्नॉक जैसे कुछ प्रमुख राजनीतिक नेता भी शामिल हैं। इंग्लैंड के राजनेताओं का मानना ​​है कि अफगानिस्तान पर तालिबान का शासन है और महिलाओं पर उनके द्वारा किए जा रहे अत्याचारों के विरोध में यह कदम जरूरी है।

इंग्लैंड की टीम के बाहर होने पर श्रीलंका को मिलेगा मौका

इंग्लैंड के समर्थक मांग कर रहे हैं कि टीम को खेलने से मना कर देना चाहिए। आपको बता दें कि 2021 में तालिबान के सत्ता में वापस आने के बाद से ही खेलों में महिलाओं की भागीदारी पर प्रभावी रूप से रोक लगा दी गई है। यह अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के नियमों का सीधा उल्लंघन है। महिला टीम के भंग होने के बावजूद ICC ने अफगानिस्तान की पुरुष टीम को 2021 में प्रतिस्पर्धा करने की अनुमति दी। ऐसे में अब चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) पर इंग्लिश राजनेता ने कड़ी आपत्ति जताई है।

श्रीलंका अंक तालिका में 9वें स्थान पर 

ऐसे में अगर इंग्लैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने का बहिष्कार करती है तो उसे टूर्नामेंट से भी बाहर होना पड़ सकता है। अगर वे टूर्नामेंट से बाहर होते हैं तो आईसीसी इवेंट के लिए श्रीलंका की एंट्री हो सकती है। गौरतलब है कि वनडे विश्व कप की अंक तालिका में शीर्ष 8 टीमों के बीच चैंपियन ट्रॉफी का आयोजन होने जा रहा है। श्रीलंका 9वें नंबर पर है। अगर इंग्लैंड अपना नाम वापस ले लेता है तो श्रीलंका को अपने आप प्रवेश मिल जाएगा।

ये भी पढ़िए : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऐसी होगी भारतीय प्लेइंग-XI, नई-नवेली जोड़ी करेगी ओपन, तो इस नंबर पर खेलेंगे विराट

 

Champions trophy 2025 England Cricket Team Sri Lanka Cricket team