बुमराह-पंत की वापसी, पंड्या उपकप्तान, इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैच के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम फिक्स!

इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से शुरू हो रही 5 टी20आई मैच (IND vs ENG) की सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम लगभग फिक्स हो गई है। इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह और पंत की वापसी की उम्मीद है तो हार्दिक पंड्या को उपकप्तान नियुक्त किया जा सकता है।

author-image
CA Hindi Author
एडिट
New Update
Ind vs Eng T20 Series

IND vs ENG: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज गंवाने के बाद टीम इंडिया अगली सीरीजी इंग्लैंड के विरुद्ध 5 टी20 मैच (IND vs ENG) की खेलेगी। इस सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से होगी। भारतीय टीम का प्रदर्शन टी20 में घर और घर के बाहर काफी शानदार रहा है। भारत ने इससे पहले साउथ अफ्रीका में टी20आई सीरीज खेली थी, जिसमें उन्होंने शानदार जीत दर्ज की। भारत काफी समय से घर में सीरीज नहीं हारा है और उम्मीद की जा रही है कि भारत इस रिकॉर्ड को इंग्लैंड के विरुद्ध पर बरकरार रखने में सफल रहेगा। इस अहम सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत की वापसी हो सकती है। जबकि हार्दिक पंड्या को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया जा सकता है।

बुमराह की होगी वापसीBumrah in ind vs eng t20 Series

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में शानदार प्रदर्शन करने वाले जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ टी20आई सीरीज खेलते दिखाई दे सकते हैं। बुमराह ऑस्ट्रेलिया में सबसे अधिक 32 विकेट झटके थे। उनके इस दमदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था। अब बुमराह 7 महीने बाद टी20 क्रिकेट में भी वापसी के लिए तैयार हैं।

 इस धाकड़ तेज गेंदबाज ने भारत के लिए आखिरी टी20 मुकाबला 29 जून 2024 को साउथ अफ्रीका के विरुद्ध टी20 वर्ल्ड कप फाइनल खेला था। इसके बाद से वह टी20आई टीम से बाहर चल रहे हैं, लेकिन उम्मीद है कि वह एक बार फिर क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप (IND vs ENG) में दमदार वापसी करने के लिए तैयार हैं।

पंत की भी होगी वापसी

बीसीसीआई चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को अधिक से अधिक व्हाइट बॉल क्रिकेट खिलाना चाहता है। ऐसे में ऋषभ पंत भी इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20आई (IND vs ENG) मैचों की सीरीज में बल्ला घुमाते दिखाई दे सकते हैं। पंत ने इससे पहले भारत के लिए आखिरी टी20आई मुकाबला 7 अगस्त 2024 का श्रीलंका के खिलाफ खेला था।

इसके बाद उन्हें साउथ अफ्रीका दौरे के लिए आराम दिया गया था, लेकिन वह इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज से एक बार फिर दमदार वापसी कर सकते हैं। पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में तूफानी पारी खेल बता दिया था कि वह इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

हार्दिक उपकप्तान, युवाओं को मिलेगा मौका

इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे, तो उनका साथ देने के लिए हार्दिक पंड्या को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया जा सकता है। सूर्यकुमार के कप्तान बनने के बाद भारतीय टीम का प्रदर्शन इस प्रारूप में काफी शानदार रहा है। ऐसे में एक बार फिर सूर्यकुमार को इस टीम की कमान बीसीसीआई सौंप सकता है। सूर्या की कप्तानी में भारत ने साउथ अफ्रीका को उसी के घर में 3-1 से रौंद दिया था। इस सीरीज में बीसीसीआई दिग्गजों के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों को भी मौका दे सकती हैं। 

भारत का संभावित स्क्वाड बनाम इंग्लैंड टी20 सीरीज 

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल

ये भी पढ़ें- शुभमन गिल पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, रिप्लेस करने को तैयार उनका जिगरी दोस्त

ये भी पढ़ें- हो गया फैसला, तो इस दिन संन्यास लेने वाले हैं रोहित-विराट, एक साथ खेलेंगे विदाई मैच

IND vs ENG 2025 Suryakuamr Yadav Ind vs Eng