भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) का बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में प्रदर्शन निराशाजनक रहा था, जिसके चलते उन्हें मेलबर्न टेस्ट से ड्रॉप कर दिया गया था। इसके बावजूद उनके प्रदर्शन में कोई सुधार नहीं हुआ और सिडनी टेस्ट में वह भी फ्लॉप रहे। इस खराब प्रदर्शन के बाद युवा बल्लेबाज की मुश्किलें बढ़ गई है। शुभमन गिल (Shubman Gill) के जिगरी दोस्त ने धमाकेदार प्रदर्शन कर टीम में उनकी जगह के लिए दावेदारी पेश कर दी है।
शुभमन गिल की बड़ी मुश्किलें
भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने साल 2020 में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत की, जिसके बाद उन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से अपनी पहचान बनाई। अपनी इसी प्रदर्शन के दम पर वह फैंस के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रहे। लेकिन बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के फ्लॉप प्रदर्शन ने शुभमन गिल के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मुकाबलों की पांच पारियों में वह 83 रन ही बना पाए, जिसके बाद उन्हें टेस्ट से बाहर करने की मांग भी उठी। वहीं, अब उनका वनडे टीम से भी पत्ता कटता नजत आ रहा है।
इस खिलाड़ी ने ठोकी शुभमन गिल की जगह के लिए दावेदारी
दरअसल, भारत को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज खेलनी है। 6 फरवरी से खेले जाने वाली यह सीरीज भारतीय टीम के लिए आईसीसी चैंपियनशिप ट्रॉफी 2025 की तैयारी के लिहाज से काफी जरूरी है। लेकिन इससे पहले खबर आ रही है कि चयनकर्ता वनडे सीरीज के लिए यशस्वी जायसवाल को टीम में शामिल करना चाहते हैं। अगर ऐसा होता है तो शुभमन गिल (Shubman Gill) के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना कठिन हो जाएगा। साल 2023 में डेब्यू करने वाले इस 22 वर्षीय बल्लेबाज (Yashasvi Jaiswal) ने धमाकेदार बल्लेबाजी कर टी20 और टेस्ट टीम में अपना स्थान पक्का कर लिया है।
🚨 YASHASVI JAISWAL TIME IN ODIS. 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 7, 2025
- Jaiswal likely to be picked as the backup opener for England ODI series and Champions Trophy. (Revsportz). pic.twitter.com/lbsq8y03T4
इंग्लैंड वनडे सीरीज से हो सकते हैं बाहर
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में बल्ले से धमाल मचाने वाले यशस्वी जायसवाल इस समय शानदार लय में चल रहे हैं। इसलिए टीम इंडिया मैनेजमेंट प्लेइंग में ओपनर के लिए शुभमन गिल (Shubman Gill) से पहले उन्हे तवज्जो दे सकती है। इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा टीम के दूसरे सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाएंगे। मिडिल ऑर्डर के लिए अंतिम एकादश में ऋषभ पंत, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर का चयन हो सकता है। अब अगर भारत इसी संयोजन के साथ इंग्लैंड वनडे सीरीज में उतरता है तो शुभमन गिल बेंच गर्म करते नजर आ सकते हैं।
नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।
यह भी पढ़ें: शुरू होने से पहले ही तबाह हुआ इस युवा खिलाड़ी का करियर, पूरी बॉर्डर गावस्कर सीरीज में पिलाता रहा पानी
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए फिक्स हुए ये 25 खिलाड़ी, अब इनमें से गंभीर-अगकर 15 खिलाड़ी फाइनल कर भेजेंगे दुबई