ऑस्ट्रेलिया ने इस बार टीम इंडिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिए खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में हरा दिया है। लंबे इंतजार के बाद ऑस्ट्रेलिया ने इस खिताब पर कब्जा किया है। इस सीरीज हार ने टीम इंडिया के हर डिपार्टमेंट पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। टीम इंडिया में शामिल एक खिलाड़ी का करियर इस सीरीज में शुरू होने से पहले ही खत्म होता नजर आ रहा है। इस खिलाड़ी को पूरी सीरीज (Border Gavaskar Trophy) में एक मुकाबले में भी खेलने का मौका नहीं मिला और इससे केवल पानी पिलाने का काम ही करवाया गया। आइए आपको बताते हैं कि हम किस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं…
यह भी पढ़िए- सिडनी टेस्ट हारने पर बौखलाए गौतम गंभीर, इन खिलाड़ियों को ठहराया हार का जिम्मेदार, बोले- 'ऐसे तो मैनें....'
ईश्वरन को नहीं मिला एक भी मौका
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में टीम इंडिया के साथ रोहित शर्मा की जगह शामिल हुए अभिमन्यु ईश्वरन को इस पूरी सीरीज में पूछने वाला कोई भी नहीं नजर आया। एक बार फिर से उनको भारतीय दल में तो शामिल किया गया लेकिन एक भी मुकाबले में खेलने का मौका नहीं दिया गया। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में भी टीम मैनेजमेंट ने उनको खिलाना जरूरी नहीं समझा जबकि उनका प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार ही रहा है।
ईश्वरन का करियर लगभग खत्म
29 साल के हो चुके अभिमन्यु ईश्वरन को इससे पहले भी कई बार टीम इंडिया के स्क्वाड में तो शामिल किया गया लेकिन उनकी जगह प्लेइंग 11 में नहीं बन पाई। घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर उन्होंने एक बार फिर से टीम इंडिया में जगह तो बना ली लेकिन डेब्यू करने में नाकाम ही रहे। ऐसे में अब उनका टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर पाना मुश्किल ही नजर आ रहा है क्योंकि टीम इंडिया उनको तरजीह देती हुई दिखाई नहीं दे रही है। यहां तक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) की पूरी सीरीज में वो सिर्फ खिलाड़ियों को पानी पिलाते हुए ही नजर आए।
घरेलू क्रिकेट में ईश्वरन का प्रदर्शन
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में भले ही इस टैलेंटेड खिलाड़ी को मौका ना मिला हो लेकिन अभिमन्यु ईश्वरन एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं और उन्होंने घरेलू क्रिकेट में बंगाल की तरफ से खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उनके नाम घरेलू क्रिकेट में 27 शतक और 29 अर्धशतक दर्ज हैं। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 101 मैचों की 173 पारियों में 7674 रन बनाए हैं जिसमें उनका औसत 48.87 का रहा है। हमार तरह ही उनके मन में एक ही सवाल घूम रहा होगा कि टीम इंडिया में डेब्यू करने के लिए इससे बेहतर आंकड़े और क्या हो सकते हैं।
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक के निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।
यह भी पढ़िए- ये 5 बड़ी गलतियां कर टीम इंडिया ने गंवाया सिडनी टेस्ट, शर्मनाक हार के सबसे बड़े विलेन निकले ये खिलाड़ी