टीम इंडिया को फरवरी के महीने में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में हिस्सा लेना है और इसके लिए टीम मैनेजमेंट में चिंतन मंथन का दौर जारी है। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वन-डे सीरीज से भी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम के चयन का फैसला किया जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलने वाली है ऐसे में वेन्यू के हिसाब से इन 25 खिलाड़ियों मे से ही टीम का चयन होना तय माना जा रहा है। आइए आपको बताते हैं कि कौन से 25 खलिाड़ियों में से चुने जाएंगे 15 खिलाड़ी…
यह भी पढ़िए- बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खत्म होने के साथ ही बर्बाद हुआ इन 3 खिलाड़ियों का करियर, अब कभी टेस्ट जर्सी में नहीं आएंगे नजर
पाकिस्तान में खेली जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी
19 फरवरी से पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की शुरू आत होने जा रही है। लेकिन भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले पाकिस्तान से बाहर दुबई में खेलने वाली है। इससे पहले साल 2017 में आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया गया था जिसके फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को हराते हुए खिताब पर कब्जा किया था। इसी के चलते 8 सालों के लंबे इंतजार के बाद हो रहे टूर्नामेंट की कमान पाकिस्तान को सौंपी गई है।
टीम इंडिया की कप्तानी कौन करेगा?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया के लिए कप्तानी कौन करेगा ये सबसे बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है। खबरें सामने आ रही हैं कि रोहित शर्मा को मैनेजमेंट इस टूर्नामेंट से बाहर करने का मन बना रहा है और उनकी जगह हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया की कमान सौंपी जा सकती है। इस बात की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन अगर ऐसा होता है तो रोहित शर्मा के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 25 खिलाड़ी
टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में उतर सकती है। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने वन-डे क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया और हाल ही में टी20 विश्व कप के खिताब पर भी कब्जा किया था। तो चलिए आपको बताते हैं कि कौन से 25 खलिाड़ियों में से चुने जाएंगें 15 खिलाड़ी…
यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, संजू सैमसन, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रियान पराग, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, आवेश खान, हर्षित राणा।
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक के निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।
यह भी पढ़िए- बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की पूरी सीरीज में टीम इंडिया के लिए विलेन बना ये खिलाड़ी, भारतीय टीम की इज्जत पर लगाया दाग