बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खत्म होने के साथ ही बर्बाद हुआ इन 3 खिलाड़ियों का करियर, अब कभी टेस्ट जर्सी में नहीं आएंगे नजर

टीम इंडिया में कई खिलाड़ियों का प्रदर्शन इस सीरीज (Border Gavaskar Trophy) में बहुत ही खराब नजर आया है जिसके चलते अब इन 3 खिलाड़ियों का करियर खत्म होता हुआ दिखाई दे रहा है।

author-image
CAH Cricket
New Update
Border Gavaskar Trophy

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में इस बार टीम इंडिया को बुरी तरह  से सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है। मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को सिडनी टेस्ट में हराने के साथ ही सीरीज पर 3-1 से कब्जा कर लिया है। टीम इंडिया में कई खिलाड़ियों का प्रदर्शन इस सीरीज (Border Gavaskar Trophy) में बहुत ही खराब नजर आया है जिसके चलते अब इन 3 खिलाड़ियों का करियर खत्म होता हुआ दिखाई दे रहा है। हो सकता है कि ये 3 खिलाड़ी अब कभी भी टीम इंडिया के लिए टेस्ट की जर्सी में ना उतर पाए। आइए आपको बताते हैं हम किसी बात कर रहे हैं…

यह भी पढ़िए- बेइज्जती करवाकर ही टीम इंडिया से संन्यास लेकर मानेगा टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, बुढ़ापे में भी 4 साल तक देख रहा है अपना करियर

पुजारा के टेस्ट करियर पर लगा विराम!

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को इस बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली थी और हो सकता है कि अब उनकी वापसी टीम इंडिया में कभी ना हो पाए। हर किसी को इस सीरीज से उनकी टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद थी लेकिन ऐसा होता नहीं दिखाई दिया। पुजारा का प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए बेहद ही शानदार रहा है। उन्होंने खेली 176 पारियों में 43.60 की शानदार औसत से रन बनाए हैं। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया में हमेशा से ही उनका बल्ला गरजता नजर आया है। 

रोहित शर्मा ले सकते हैं टेस्ट से संन्यास!

Border Gavaskar Trophy

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन बीते काफी समय से लगातार सवालों के घेरे में बना हुआ है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) की सीरीज में भी उनका बल्ला खामोश ही नजर आया है। इस सीरीज में उन्होंने 3 मैच खेले हैं जिसकी 5 पारियों में वो केवल 31 रन ही बना पाए और उनका बेस्ट स्कोर 10 रन रहा। इससे पहले बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में भी उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। इसी के चलते कहा जा रहा है कि वो जल्द ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं और दोबारा कभी टेस्ट जर्सी में नजर नहीं आएंगे।

उमेश यादव का करिर हुआ खत्म!

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने आखिरी टेस्ट मुकाबला साल 2023 में ओवल के मैदान पर खेला था। इसके बाद ही उनको टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया और अब तक उनकी वापसी नहीं हो पाई है। ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा है और उन्होंने 18 पारियों में 31 विकेट झटके हैं। लेकिन अब उनकी टीम इंडिया में नहीं बन पा रही है इसी के चलते हो सकता है कि अब कभी भी उमेश टेस्ट की जर्सी में टीम इंडिया के लिए खेलते नहीं दिखें। 

डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक के निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।

यह भी पढ़िए- जसप्रीत बुमराह की चोट हुई गंभीर, सिडनी टेस्ट में भी नहीं की वापसी, इतने महीनों के लिए क्रिकेट से हुए बाहर

Border-Gavaskar trophy ind vs aus cheteshwar pujara Rohit Sharma