जसप्रीत बुमराह की चोट हुई गंभीर, सिडनी टेस्ट में भी नहीं की वापसी, इतने महीनों के लिए क्रिकेट से हुए बाहर

भारत को सिडनी टेस्ट में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)के रूप में बड़ा झटका भी लगा। वे इस मैच की चौथी पारी में गेंदबाजी करने नहीं आए, जिससे साफ पता चलता है कि वे गंभीर रूप से चोटिल हैं।

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Jasprit Bumrah, Team India, ind vs aus

Jasprit Bumrah: सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से 6 विकेट से हार गई। हार के साथ ही भारत ने 10 साल बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भी गंवा दी। इस हार के साथ ही भारत को सिडनी टेस्ट में जसप्रीत बुमराह के रूप में बड़ा झटका भी लगा। वे इस मैच की चौथी पारी में गेंदबाजी करने नहीं आए, जिससे साफ पता चलता है कि वे गंभीर रूप से चोटिल हैं। टीम इंडिया के लिए यह बड़ी टेंशन की बात है। ऐसे में वो कब कर सकते हैं वापसी इसी के बारे में बात करेंगे इस रिपोर्ट में...?

पीठ में ऐंठन का शिकार हुए Jasprit Bumrah

सिडनी टेस्ट में Jasprit Bumrah हुए चोटिल
सिडनी टेस्ट में Jasprit Bumrah हुए चोटिल Photograph: (Google Images)

दरअसल, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन चाय के बाद जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अचानक मैदान से बाहर चले गए। कुछ मिनट बाद वे अपनी प्रैक्टिस जर्सी में ही अस्पताल के लिए निकल गए। फिर कुछ देर बाद भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने बताया कि बुमराह की पीठ में ऐंठन आ गई है। यही वजह है कि वे ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान गेंदबाजी करने नहीं आए, जिससे भारत मैच में काफी पीछे रह गया। इतना ही नहीं इस मुकाबले में 6 विकेट से टीम इंडिया को शर्मनाक हार भी मिली।

कम से कम तीन से चार महीने मैदान से दूर रह सकते हैं जस्सी!

आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनका प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया नहीं बल्कि भारत का कोई गेंदबाज है। यानी इस सीरीज में उनका प्रदर्शन एकतरफा देखने को मिला है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उन्होंने 33 विकेट लिए थे। लेकिन उनकी चोट ने टीम इंडिया के लिए लंबे समय के लिए टेंशन बढ़ा दी है। अब वह कब वापसी करेंगे इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। लेकिन ऐसी संभावना जताई जा रही है कि बुमराह अब कम से कम तीन-चार महीने तक क्रिकेट के मैदान से दूर रह सकते हैं।

चोट के कारण टी20 वर्ल्ड कप 2022 से चूके

गौरतलब है कि भारत को अगले महीने चैंपियंस ट्रॉफी खेलनी है, इसलिए बुमराह का फिट होना बेहद जरूरी था। लेकिन अगर वह फिट नहीं हुए तो वह आईसीसी इवेंट से चूक सकते हैं। मालूम हो कि बुमराह(Jasprit Bumrah)  का 2023 में न्यूजीलैंड में चोट के बाद ऑपरेशन हुआ था। चोट के कारण वह 2022 टी20 वर्ल्ड कप से चूक गए थे। ऐसे में अगर वह चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फिट नहीं हुए तो वह यह टूर्नामेंट भी मिस कर सकते हैं।

यह भी पढ़िए: डेढ़ साल पहले ही 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया फिक्स! इन 15 खिलाड़ियों को सुनहरा मौका

team india ind vs aus jasprit bumrah