Team India: टीम इंडिया ने पिछले साल जून में वेस्टइंडीज की धरती पर टी20 वर्ल्ड कप जीता था। अब इस फॉर्मेट का आईसीसी इवेंट अगले साल फरवरी 2026 में खेला जाएगा। भारत और श्रीलंका को क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट की मेजबानी का अधिकार मिला है। ऐसे में 2016 के बाद यह दूसरा मौका है, जब भारत में क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट का टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा। ऐसे में बीसीसीआई इस दौरान घर में होने वाले ईवेंट में किन 15 खिलाड़ियों को मौका देने वाली है, इस पर बात करेंगे इस रिपोर्ट में....?
यह खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2026 में Team India की करेगा कप्तानी
![Harshit Rana or Mayank Yadav Who will get the first T20 debut against Bangladesh Suryakumar Yadav revealed](https://img-cdn.thepublive.com/filters:format(webp)/cricket-addictor-hindi/media/media_files/WrVS9RBjTiN6CvJW4Mx7.png)
आपको बता दें कि विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 की जीत के साथ ही इस फॉर्मेट (Team India) को अलविदा कह दिया था। यह पहला मौका होगा, जब दोनों दिग्गज किसी आईसीसी इवेंट में नहीं होंगे। मालूम हो कि रोहित शर्मा के संन्यास के बाद सूर्यकुमार यादव को कप्तानी की जिम्मेदारी मिली है। ऐसे में पूरी संभावना है कि वे आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 में कप्तान होंगे। अगर रोहित और विराट की जगह खेलने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो कोहली की जगह तिलक वर्मा तीसरे नंबर पर खेलने वाले हैं। क्योंकि उन्होंने हाल ही में इस पोजिशन पर अच्छा प्रदर्शन दिखाया है। उन्होंने लगातार दो शतक लगाए हैं।
संजू-जायसवाल कर सकते हैं ओपनिंग
रोहित शर्मा की जगह संजू सैमसन को मौका मिल सकता है। उन्हें ओपनर के तौर पर देखा जा सकता है। उन्होंने पिछले साल नंबर पर खेलते हुए तीन शतक भी लगाए थे। साथ ही वे टी20 वर्ल्ड कप 2026 में टीम इंडिया (Team India) में विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे। दूसरे विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत को शामिल किया जाएगा। मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव के साथ रिंकू सिंह को मौका मिल सकता है। क्योंकि इस खिलाड़ी ने हाल ही में अच्छा प्रदर्शन किया था। फिर उनके बाद हार्दिक पांड्या बतौर ऑलराउंडर खेलेंगे। उनके साथ ही नीतीश रेड्डी तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर में जगह बना सकते हैं।
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है ऑलराउंडर के तौर पर खेलने का मौका
T20 वर्ल्ड कप 2026 (Team India) के लिए 15 सदस्यीय टीम में स्पिनर ऑलराउंडर के तौर पर अक्षर पटेल को शामिल किया जा सकता है। उनके साथ स्पिनर के तौर पर वरुण चक्रवर्ती को चुना जा सकता है। गेंदबाजी विभाग की बात करें तो चयनकर्ता वर्ल्ड कप की 15 सदस्यीय टीम में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह के साथ हर्षित राणा को शामिल कर सकते हैं।
T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए संभावित 15 सदस्यीय Team India का स्क्वाड
यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक के निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।
ये भी पढ़िए: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज आते-आते टीम इंडिया से गायब हो जायेंगे 4 खिलाड़ी, फिर कभी न पहने भारत की सफ़ेद जर्सी