Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। पर्थ टेस्ट में जीत से आगाज करने वाली भारतीय टीम को अगले चार में से तीन मुकाबले गंवाने पड़े, जिसका नतीजा रहा कि भारत को सीरीज 1-3 से गंवानी पड़ी। इस दौरे पर कयास लगाए जा रहे थे कि सिडनी टेस्ट के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) संन्यास का फैसला कर सकते हैं.
लेकिन सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन इंटरव्यू के दौरान उन्होंने सभी कयासों को अपने बयान से बंद कर दिया। लेकिन अब फैसला हो गया कि यह विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट फॉर्मेट को कब अलविदा कहेंगे। टी20आई के बाद अब इस दिन दोनों की एक साथ टेस्ट फॉर्मेट से भी विदाई हो सकती हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ लेंगे संन्यास!
ऑस्ट्रेलिया के हाथों सीरीज गंवाने के बाद भारत को इस साल जून 2025 में इंग्लैंड से उसी के घर में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 का साइकल भी भारत यहीं से शुरू होगा। इस सीरीज के बाद टीम इंडिया के कई बड़े चेहरे संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।
वहीं, विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए भी यह भारत की सफेद जर्सी में यह आखिरी सीरीज होगी। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का टेस्ट में खराब फॉर्म लगातार जारी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह 3 टेस्ट की 5 पारियों में सिर्फ 31 रन ही बना पाए थे।
पूर्व कप्तान विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया दौरा भी कुछ खास नहीं रहा था। पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में शतक लगाने के बाद वह अन्य मुकाबलों में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे। अब भारत को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। अगर यह दोनों दिग्गज यहां भी फ्लॉप रहते हैं तो यह उनके टेस्ट करियर की आखिरी सीरीज हो सकती हैं। अगर विराट और रोहित खुद संन्यास का ऐलान नहीं करते हैं तो उन्हें खराब फॉर्म के बाद टीम से ड्रॉप कर युवा खिलाड़ियों पर दांव लगाया जा सकता है।
कब होगा दोनों का आखिरी मैच
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस दौरे पर भी भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) संभालते दिखाई देंगे, तो जसप्रीत बुमराह को टीम का उपकप्तान बनाया जा सकता है। खबरें हैं कि विराट कोहली और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का टेस्ट करियर की यह आखिरी सीरीज हो सकती हैं। इस दौरे पर भारत अपना आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से 4 अगस्त तक केनिंगटन ओवल के मैदान पर खेलेगा। अगर यह दोनों दिग्गज इस दौरे पर भी फेल होते हैं तो केनिंगटन ओवल में दोनों का आखिरी टेस्ट मुकाबला हो सकता है। लेकिन यह दोनों वनडे क्रिकेट में खेलना जारी रख सकते हैं।
विराट कोहली की कमजोरी
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने पूरी सीरीज में एक ही तरह से चलता किया है। कंगारू गेंदबाज कोहली के मैदान पर आते ही ऑफ स्टंप की लाइन पर गेंदबाजी कर रहे थे और बार-बार कोहली उस लाइन को छेड़कर या तो स्लिप में आउट हो रहे थे या फिर विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों में कैच थमा रहे थे। वह इस पूरी सीरीज में एक ही तरह से आउट हुए हैं।
इसके बाद उनकी बल्लेबाजी तकनीक पर भी सवाल उठने लगे हैं। दरअसल, कोहली की यह समस्या कोई नई नहीं हैं, इससे पहले भी वह इसी तरह से आउट होते रहे हैं, लेकिन इस दौरे पर वह 8 बार इसी तरह से आउट हुए हैं। इसके बाद दिग्गजों का कहना है कि कोहली अपनी गलती को बिल्कुल नहीं सुधार पा रहे हैं। अगर इंग्लैंड दौरे पर भी कोहली इसी तरह से आउट होते हैं तो उनके टेस्ट करियर पर पूर्ण विराम लग सकता है।
ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा को मिल रही है इन 3 ओपनर का करियर बर्बाद करने की सजा, लिस्ट में उनका मुंह बोला भाई भी शामिल