Rohit Sharma: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के खराब प्रदर्शन के बाद उनकी जमकर आलोचनाएं हो रही हैं। ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से उस तरह का नहीं रहा है, जिसकी उम्मीद उससे की जा रही थी। श्रीलंका (वनडे), बांग्लादेश (टेस्ट सीरीज), न्यूजीलैंड (टेस्ट सीरीज) और ऑस्ट्रेलिया (विदेश में टेस्ट सीरीज) के खिलाफ खेले मुकाबलों में वह पूरी तरह से फ्लॉप रहे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैच में 31 रन बनाने के बाद उन्हें टीम से ड्रॉप होना पड़ा। इसके साथ ही वह भारतीय टीम के पहले कप्तान भी बन गए जो खराब फॉर्म के बाद टीम से ड्रॉप हुए हैं। लेकिन आपको हैरानी होगी कि रोहित (Rohit Sharma) को यह सजा 3 ओपनर खिलाड़ियों के करियर बर्बाद करने की मिली हैं।
धवन, मयंक को किया बाहर
भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथी ओपनर शिखर धवन का करियर तबाह करने में रोहित शर्मा का अहम रोल रहा है। धवन ने भारत के लिए आखिरी मुकाबला साल 2022 में बांग्लादेश के विरुद्ध खेला था। लेकिन कुछ मैचों में फ्लॉप रहने के बाद इस खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। इसके बाद धवन ने वापसी के लिए हर संभव प्रयास किया, लेकिन रोहित के कप्तान होने के बावजूद उन्हें टीम में वापसी का मौका नहीं मिला। आखिर में हर प्रयास करके उन्होंने 24 अगस्त 2024 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया।
कुछ यहीं हाल मयंक अग्रवाल का भी रहा है। भारतीय टीम के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज खेल चुके मयंक अग्रवाल को भी उनके खराब फॉर्म के बाद बाहर कर दिया गया था। लेकिन घरेलू टूर्नामेंट में बार-बार बेहतर प्रदर्शन के बावजूद उन्हें दोबारा खेलने का मौका नहीं मिल रहा है।
भारत में खेली जा रही विजय हजारे ट्रॉफी में मयंक सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ इसी शुरू होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला के लिए टीम में मौका मिलता है या एक बार फिर उन्हें नजरअंदाज कर बीसीसीआई आउट ऑफ फॉर्म खिलाड़ियों पर दांव लगाएगी।
ईशान किशन भी बाहर
रोहित (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारत और आईपीएल में खेल चुके विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन काफी समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। ईशान किशन ने भारत के लिए आखिरी वनडे मुकाबला 11 अक्तूबर 2023 में वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था। इस मुकाबले में उनके बल्ले से 47 गेंदों पर 47 रन की अच्छी पारी देखने को मिली थी, लेकिन इसके बाद वह दोबारा वनडे में वापसी नहीं कर पाए हैं।
ईशान आखिरी बार रोहित की कप्तानी में खेलते दिखाई दिए थे। साथ ही ईशान घरेलू टूर्नामेंट में भी काफी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम इंडिया में वापसी का मौका नहीं मिल पा रहा है। यह कहना गलत नहीं होगा कि इन खिलाड़ियों के करियर बर्बाद करने में कप्तान रोहित शर्मा का अहम योगदान रहा है।
रोहित के प्रदर्शन में नजर
बेहतर प्रदर्शन करने वाले ओपनर बल्लेबाजों को बाहर करने वाले कप्तान रोहित शर्मा(Rohit Sharma) का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा है। रोहित शर्मा ने भारत के लिए साल 2022 में दो टेस्ट में सिर्फ 90 रन बनाए थे, तो वहीं 2023 में वह 8 टेस्ट की 13 पारियों में दो शतक और दो अर्धशतक की मदद से 545 रन बनाने में कामयाब हो सके। इसके बाद 2024 में उन्होंने 14 टेस्ट की 26 पारियों में 24.76 की मामूली औसत के साथ सिर्फ 619 रन बनाए हैं।
इस दौरान वह 2 शतक और 2 अर्धशतक ही बना सके। रोहित ने अपनी पिछली 42 पारियों में सिर्फ 4 शतक और 4 अर्धशतक बनाए हैं। उनका यह खराब प्रदर्शन लगातार जारी है, लेकिन इसके बावजूद वह लगातार मुकाबला खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 3 टेस्ट की 5 पारियों में 6 की मामूली औसत से सिर्फ 31 रन ही बनाने में सफल रहे थे। इसके बाद बढ़ते दबाव के कारण उन्हें खुद ही टीम से बाहर होना पड़ा।
ये भी पढ़ें- अगली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के कप्तान पर लगी मुहर, जसप्रीत बुमराह नहीं इस खिलाड़ी को मिली कमान